देश

आतंकी चेतन सिंह चौधरी ने जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में बुर्क़ा पहनी महिला के साथ क्या सलूक किया था?जानिये!!

Abhishek Anand Journalist 🇮🇳
@TweetAbhishekA
RPF जवान चेतन सिंह चौधरी ने जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में बुर्क़ा पहनी महिला के साथ क्या सलूक किया था?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चेतन ने एक बुर्क़ा पहनी महिला पर बंदूक तान दी थी और उससे जबरन “Jai Mata Di” के नारे लगवाए थे. जब महिला ने मजबूरी में नारे लगाए तो चेतन सिंह ने उससे फिर से कहा कि और जोर से बोलो.

कथित तौर पर, इसके बाद महिला ने जवान के हथियार को धक्का देते हुए पूछा कि कौन हो तुम? इसके बाद चेतन ने धमकाया कि हथियार को छुआ तो गोली मार देंगे.

अखबार को पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इस महिला को अहम गवाह बनाया गया है और उसके बयान भी दर्ज कराए गए हैं. खास बात ये है कि पूरी घटना ट्रेन के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी.

चेतन सिंह चौधरी ने 3 मुस्लिम यात्रियों की हत्या कर दी थी और अपने एक सीनियर को भी मार डाला था.

भक्त गैंग और सिस्टम ने पहले इसे झुठलाने की कोशिश की थी कि ये हत्याएं नफरत की आग में नहीं की गई हैं. इसके लिए चेतन सिंह को जल्दबाजी में मानसिक बीमार भी घोषित कर दिया गया था. लेकिन अब स्पष्ट है कि जवान के दिल में नफरत का जहर भर चुका था.

Mohd Mustaqeem Mewati
@MustaqeemMewati
आरपीएफ के जवान रह चुके आतंकवादी चेतन चौधरी ने 4 लोगों की हत्या करने के बाद B3 कोच में बुर्क़े में बैठी महिला पर बंदूक तानी उससे जबरन जय माता दी बुलवाया, ना बोलने और बंदूक को हाथ लगाने पर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद महिला ने जय माता दी बोला और यह घटना CCTV में क़ैद हो गई!

आखिर ऐसा कब तक चलेगा, मुसलमानों और आदिवासियों पर अत्याचार कबतक! ऐसे लोगो को बीच चौराहे पर फांसी पर लटका देना चाहिये!