दुनिया

आतंकी इस्राईल के ज़ुल्मों पर संयुक्त राष्ट्र संघ भी चीख़ पड़ा, वेस्ट बैंक में 118 फ़िलिस्तीनियों के मारे जाने की सूचना!

संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2022 के आरंभ से अब तक वेस्ट बैंक में 118 फ़िलिस्तीनियों के मारे जाने की सूचना दी है।

संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार आयुक्त ने ख़बर दी है कि इस साल के आरंभ से अब तक 118 फ़िलिस्तीनी, इस्राईली सैनिकों की गोलियों का निशाना बन चुके हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार के प्रवक्ता रवीना शामदसानी ने स्वीट्ज़रलैंड के शहर जेनेवा में अपनी साप्ताहिक प्रेस कांफ़्रेंस में 2022 के आरंभ से अब तक वेस्ट बैंक में 118 फ़िलिस्तीनियों के शहीद होने की सूचना दी है।

समाचार एजेन्सी अनातोली की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संघ की इस कर्मी के अनुसार शहीद होने वालों में 26 बच्चे और 5 महिलाएं शामिल हैं जिन्हें इस्राईली सैनिकों ने वेस्ट बैंक और पूर्वी बैतुल मुक़द्दस में शहीद किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि ज़ायोनी बस्तियों के निवासियों के हाथों एक बच्चे सहित तीन फ़िलिस्तीनी शहीद हुए।

इस संबंध में इस्राईल और फ़िलिस्तीन में मानवाधिकारों के हनन की जांच करने वाले संयुक्त राष्ट्र संघ के कमिशन ने गुरुवार को बताया था कि वह इस्राईल के विरुद्ध नस्लभेद के आरोपों की जांच करेगा।

इस आयोग ने पिछले सप्ताह अपनी दूसरी जारी की और संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद से कहा कि वह इस्राईल का जारी अतिग्रहण समाप्त कराए।