दुनिया

आतंकी इस्राईल के ठिकानों पर हिज़्बुल्लाह का हल्ला बोल, हमले के वीडियो ने नेतन्याहू के उड़ाए होश

लेबनानी सूत्रों ने सूचना दी है कि शबआ और कफ़र शूबा में आतंकी ज़ायोनी सेना के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हिज़्बुल्लाह ने मिसाइल हमले किए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, एक ओर जहां आतंकी इस्राईल अमेरिका और अपने पश्चिमी देशों की मदद से लगातार ग़ाज़ा और फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता पर बम बरसा रहा है और अब तक हज़ारों लोगों को मौत के घाट उतार चुका है, मरने वालों में ज़्यादातर संख्या बच्चों और महिलाओं की है। इस बीच हिज़्बुल्लाह ने पीड़ित फ़िलिस्तीन की जनता का समर्थन करते हुए आतंकी इस्राईली ठिकानों पर मीसाइलों से हमला करना शुरू कर दिया है। ताज़ा समाचार में लेबनान की सीमा के नज़दीक “किरयात शमूना”, “कफ़ार युवाल”, “मरजलूत”, “मअयान बारूख़”, “अलग़ज्र”, “कफ़ार गुलआदी” और “तेलहावी” इलाक़ों में ख़तरे के सायरन बजने की आवाज़ें गूंज रही हैं। वहीं अलजलील में दस से ज़्यादा धमाकों की आवाज़ें भी सुनी गईं हैं। आतंकी इस्राईली सेना के प्रवक्ता ने भी शबआ के हारदूफ़ इलाक़े में स्थित इस्राईली सैन्य ठिकानों पर लेबनान की ओर से मीसाइल दाग़े जाने की सूचना दी है।

इस बीच अलमयादीन टीवी के रिपोर्टर ने भी “रोएसातुल अलम” और “कफ़र शूबा” की पहाड़ियों में आतंकी ज़ायोनी सेना के ठिकानों पर कई मिसाइल फ़ायर किए जाने की रिपोर्ट दी है। इस्राईली मीडिया ने भी ज़ायोनी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले होने की बात स्वीकार की है। इस बारे में हिज़्बुल्लाह ने भी एलान किया है कि प्रतिरोध के जियालों ने “जलालुल अल्लाम” और “ज़रिइयत” के सैन्य ठिकानों और “राअसुल नाक़ूरा” में आतंकी इस्राईली सेना के समुद्री ठिकानों को भी निशाना बनाया गया है। हिज़्बुल्लाह ने अपने बयान में कहा है कि लेबनान के प्रतिरोधक बल के जियालों ने अलमनारा के दक्षिण में स्थित “अलतहयात” इलाक़े में स्थित आतंकी इस्राईली सेना के ठिकानों पर भी हमले हुए हैं, जिसमें बड़ी संख्या आतंकी ज़ायोनी सैनिक मारे गए और घायल हुए हैं।