दुनिया

आतंकी इस्राईल के अतिवादी मंत्री इत्मार बिन गोविर ने किया रमज़ान के पवित्र महीने में फिलिस्तीनियों के मकान ध्वस्त करने के आदेश जारी!

इस्राईल की आंतरिक सुरक्षा के अतिवादी मंत्री इत्मार बिन गोविर ने फिलिस्तीनियों के मकानों को रमज़ान के पवित्र महीने में ध्वस्त करने का आदेश जारी कर दिया है।

समाचार एजेन्सी आनातोली की रिपोर्ट के अनुसार इत्मार बिन गोविर ने इस्राईली पुलिस को आदेश दिया है कि ग़ैर कानूनी निर्माण के बहाने रमज़ान के पवित्र महीने में भी फिलिस्तीनियों के मकानों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया को जारी रखा जाये। इसी प्रकार इस अतिवादी जायोनी अधिकारी ने कहा है कि रमज़ान महीने के कारण हमें अपनी ज़िन्दगी नहीं बदलनी चाहिये।

जायोनी संचार माध्यमों ने भी इस बारे में रिपोर्ट दिया है कि जायोनी शासन के सुरक्षा अधिकारी के इस आदेश के बावजूद इसमें काफी खतरे और इसके दुष्परिणाम होंगे फिर भी जायोनी पुलिस अतिवादी जायोनी अधिकारी के आदेश को व्यवहारिक बनाने के लिए स्वयं को तैयार कर रही है।

ज्ञात रहे कि पिछले वर्षों में लड़ाई और झड़प के भय से जायोनियों ने रमज़ान के पवित्र महीने में फिलिस्तीनियों के घरों को गिराने से परहेज़ किया था।