दुनिया

आतंकी इस्राईली सैनिकों ने महिलाओं के लिबास पहन कर तीन फ़िलिस्तीनी जियालों को शहीद कर दिया, वीडियो

जायोनी संचार माध्यमों ने इस्राईली सैनिकों द्वारा नाब्लस में की जाने वाली आतंकवादी कार्यवाही का विवरण प्रकाशित करते हुए सूचना दी है कि इस्राईली सैनिकों ने महिलाओं के भेस में इस नगर के गढ़ में प्रवेश किया।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार जायोनी संचार माध्यमों ने नाब्लस नगर में इस्राईली सैनिकों द्वारा की जाने वाली आतंकवादी कार्यवाही और फिलिस्तीनी प्रतिरोध के तीन जियालों को शहीद करने के बाद अपनी कार्यवाही का विवरण प्रकाशित किया है। जो वीडियो जारी किया गया है उसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग अरबों और महिलाओं का वस्त्र धारण करके स्वयं को नाब्लस नगर में फिलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं के घर पहुंचाते हैं।

इस्राईल के टीवी चैनल 12 ने सूचना दी है कि इस्राईल के कुछ सैनिक महिलाओं का भेस बनाकर नाब्लस के एक पुराने मोहल्ले में दाखिल हुए और वहां पर एक मकान का परिवेष्टन करके महिलाओं का वस्त्र उतार दिया और घटनास्थल पर दूसरे इस्राईली सैनिकों को भी बुला लिया।

इस्राईली टीवी चैनल के अनुसार यह कार्यवाही स्थानीय समय के अनुसार कल गुरूवार सुबह सात बजे आरंभ हुई थी जो दो घंटों तक चली और इसमें इस्राईल के 200 सुरक्षा बलों और खुफिया विभाग के कर्मियों ने भाग लिया। जायोनी सैनिकों की इस आतंकवादी कार्यवाही में तीन फिलिस्तीनी जियाले शहीद हो गये। जायोनी संचार माध्यमों के अनुसार कई दिन पहले फिलिस्तीनी जियालों के गुप्त ठिकाने का पता शाबाक को मिला था और उसी सूचना के अनुसार जायोनी सैनिकों ने महिलाओं का भेस बनाकर खुद को वहां पहुंचाया।