दुनिया

आतंकी इस्राईली सैनिकों ने दो फ़िलिस्तीनी नागरिकों को गोली मारकर शहीद कर दिया!

गुरुवार को तड़के इस्राईली सैनिकों ने ज़ायोनी शासन के क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक स्थित जेनिन शहर में हमला करके कम से कम दो फ़िलिस्तीनी नागरिकों को शहीद कर दिया।

शहाब न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, जेनिन में ज़ायोनी सैनिकों के हमले के परिणाम स्वरूप फ़िलिस्तीनियों से उनकी झड़प हो गई, जिसमें दो फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।

चश्मदीद गवाहों का कहना है कि इस्राईली सेना ने जेनिन शरणार्थी कैंप के आसपास की इमारतों की छतों पर स्नाइपर बैठा रखे हैं, जो फ़िलिस्तीनी नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।

ज़ायोनी शासन ने जेनिन शरणार्थी कैंप की बिजली भी काट दी है और इस्राईली सैनिक लोगों के घरों पर छापे मार रहे हैं।

इस बीच, अल-क़ुद्स ब्रिगेड की जेनिन शाख़ा ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसने जेनिन शरणार्थी कैंप पर धावा बोलने वाले इस्राईली सैनिकों को निशाना बनाया है।

फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं की जवाबी कार्यवाही में इस्राईली सैनिकों को पहुंचने वाले संभावित नुक़सान की अभी विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।

फ़िलिस्तीनी सूत्रों का कहना है कि इस्राईली सैनिकों के साथ झड़प में दो फ़िलिस्तीनी नागरिक 26 वर्षीय अदहम जब्बारीन और 57 वर्षीय जवाद बवाक़्ता गोली लगने से शहीद हो गए।