दुनिया

आतंकी इस्राईली सैनिकों ने 14 की उम्र के 4 फ़िलिस्तीनी लड़कों को गोली मारकर शहीद कर दिया

पिछले 24 घंटे में इस्राईली सैनिकों ने दो फ़िलिस्तीनी लड़कों समेत चार लोगों को गोली मारकर शहीद कर दिया है।

फ़िलिस्तीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी वफ़ा की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्राईली सैनिकों ने शनिवार को तड़के जेनिन स्थित शरणार्थी कैम्प पर चारो ओर से धावा बोल दिया।

ज़ायोनी सैनिकों के छापे के दौरान, एंबुलैंसों और पत्रकारों को कैम्प में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान कैम्प के ऊपर इस्राईली सैन्य हेलिकॉप्टर बहुत ही कम ऊंचाई पर उड़ान भरते रहे।

लाइव रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों पर इस्राईली सैनिकों ने सीधे फ़ायरिंग कर दी।

अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि 17 वर्षीय दो लड़कों अहमद मोहम्मद और महमूद को सिर और गर्दन में गोली मारकर शहीद कर दिया गया।

इस हमले से कुछ ही घंटों पहले इस्राईली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में दो अन्य फ़िलिस्तीनी लड़कों को गोली मारकर शहीद कर दिया था।

फ़िलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस्राईली सैनिकों ने क़िलक़िलया शहर में 14 वर्षीय आदिल इब्राहीम को सिर में गोली मारकर शहीद कर दिया। इसके अलावा, 17 वर्षीय मेहदी मोहम्मद को भी ज़ायोनी सैनिकों ने गोली मारकर शहीद कर दिया।