दुनिया

आतंकी इस्राईली सैनिकों का नाबलस पर बहुत बड़ा हमला, कई फ़िलिस्तीनियों को बनाया बंधक : रिपोर्ट

अवैध ज़ायोनी शासन के आतंकी सैनिकों ने सोमवार देर रात नाबलस पर हमला करके कई फ़िलिस्तीनियों को बंधक बना लिया है।

फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी शहाब की रिपोर्ट के मुताबिक़, अवैध ज़ायोनी शासन के आतंकी सैनिकों ने सोमवार देर रात फ़िलिस्तीन के बंदी ओसामा अत्तवील के घर को ध्वस्त करने के लिए नाबलस में स्थित उनके मोहल्ले रफ़ीदया पर हमला कर दिया। ज़ायोनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ओसामा अत्तवील का घर इसलिए ध्वस्त किया जा रहा है क्योंकि उनपर आरोप है कि उनके घर की ओर से फ़ायरिंग की गई थी। इस बीच ऐसी सूचनाएं सामने आ रही हैं कि फ़िलिस्तीनी जियालों और आतंकी इस्राईली सैनिकों के बीच बैतुल मुक़द्दस के उत्तरी इलाक़े शोअफ़ात के शरणार्थी कैम्प में भीषण झड़पें हो रही हैं।

उल्लेखनीय है कि फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक बलों ने पिछले 24 घंटों में अलख़लील, जेनीन, अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन और तूलकरम के इलाक़ों में आतंकी इस्राईली सैनिकों के ख़िलाफ़ आठ सशस्त्र ऑपरेशन अंजाम दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक़, वर्ष 2023 में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधक बलों के विभिन्न अभियानों में अब तक 17 ज़ायोनी मारे जा चुके हैं। ग़ौरतलब है कि पिछले कई महीनों से अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन, विशेषकर वेस्ट बैंक की स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं हरए दिन ज़ायोनियों के अत्याचारों के ख़िलाफ़ फ़िलिस्तीनी जियालों द्वारा की जाने वाली जवाबी कार्यवाहियों में भी तेज़ी आई है। इससे पहले, केवल गाज़ा और अधिकृत फ़िलिस्तीन के दक्षिणी क्षेत्रों में, ज़ायोनी आतंकियों को फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधक बलों का सामना था, लेकिन अब वेस्ट बैंक के युवा भी सशस्त्र होकर आतंकी ज़ायोनियों के लिए एक डरावना सपना बन गए हैं।