इसतम्बूल: तुर्की द्वारा सीरिया में आफ़रीन शहर पर पूर्ण रूप से क़ब्ज़ा कर लिया है और आतँकवाद मुक्त कर दिया है लेकिन एर्दोगान ने कहा है कि हम जब तक सीरिया से वापस नही जाएंगे जब तक यहां से आतँकवाद का सफाया नही होजाता है,और सीरियाई जनता को सुकून नही मिल जाता है।
सीरिया में आतंकवादियों की मदद करने वाले देशों में फ्राँस का भी नाम है,तुर्की ने इससे पहले कई बार चेतावनी दी थी लेकिन उसका कोई प्रभाव नही हुआ था अब फ़्रांस को तुर्की ने सीधे सीधे शब्दों में आतँकवाद का साथ देने और उनका सहयोग करने पर आतँकवादियों जैसा सुलूक करने की धमकी दी है।
Turkey says France could become 'target' for backing Syria Kurds https://t.co/jSs7uOHoJf pic.twitter.com/BOMjkvP6wU
— Reuters (@Reuters) March 30, 2018
फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमानुएल मैकरॉन ने उत्तरी सीरिया में अमरीका समर्थित कुर्द चरमपंथियों की सहायता का एलान किया है।
फ़्रांसीसी राष्ट्रपति की इस घोषणा से तुर्क सरकार आगबबूला हो गई है और उसने फ्रांस पर स्पष्ट रूप से आतंकवाद के समर्थन का आरोप लगाया है।
गुरुवार को मैकरॉन ने तथाकथित सीरियन डेमोक्रेटिक फ़ोर्सिज़ एसडीएफ़ के एक प्रतिनिधिमंडल से पेरस में मुलाक़ात के दौरान उत्तरी सीरिया में एसडीएफ़ के समर्थन का वादा किया है।
#Erdogan goes ballistic on #France, threatens it with terror strikes, says the attack may come in any moment, underlines he ain't kidding, hopes French won't ask for help of #Turkey when terrorists come back home from Syria and Iraq. pic.twitter.com/ypp94AJFpI
— Abdullah Bozkurt (@abdbozkurt) March 30, 2018
तुर्की ने फ़्रांस की इस घोषणा पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है और धमकी दी है कि जो भी तुर्की के विरोधी आतंकवादी गुटों के समर्थन में आगे आएगा, उसके साथ आतंकवादियों जैसा ही बर्ताव किया जाएगा।
Erdogan rejects French offer of talks with terror group
Turkish president asks France: Who are you to mediate between Turkey and terror group? https://t.co/5MD1n5bdju pic.twitter.com/FFYTGaU7Kj
— Anadolu English (@anadoluagency) March 30, 2018
तुर्क उप प्रधान मंत्री बेकिर बोज़डग ने शुक्रवार को फ़्रांस को धमकी देते हुए कहा कि हमें आशा है कि पेरिस इतना मूर्खतापूर्ण क़दम नहीं उठाएगा।