दुनिया

आज समूचे ईरान में इमाम मोहम्मद तक़ी की शहादत का शोक मनाया जा रहा है!

आज समूचे ईरान में इमाम मोहम्मद तक़ी की शहादत का शोक मनाया जा रहा है।

इमाम मोहम्मद तक़ी की शहादत के दुःखद अवसर पर ईरान के धार्मिक और ग़ैर धार्मिक स्थानों पर शोक सभायें कल रात से ही आयोजित की जा रही हैं। इस संबंध में एक बड़ी शोकसभा का आयोजन पवित्र नगर मशहद में इमाम रज़ा के रौज़े में हुआ।

इसी तरह ईरान के पवित्र नगर कुम में भी इमाम जवाद की शहादत के दुःखद अवसर पर शोक सभायें आयोजित हुईं। इस संबंध में सबसे बड़ी शोकसभा का आयोजन इमाम रज़ा की प्राणप्रिय बहन हज़रत फातेमा मासूमा सलामुल्लाह के पवित्र रौज़े में हुआ।

इमाम मोहम्मद तक़ी अलैहिस्सलाम की सबसे प्रसिद्ध उपाधि जवाद है और वह आठवें इमाम, इमाम रज़ा के बेटे हैं। इमाम मोहम्मद तक़ी का जन्म रमज़ान के पवित्र महीने में 195 हिजरी कमरी में हुआ था और अपने पिता इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम की शहादत के बाद उन्होंने लोगों के मार्गदर्शन का ईश्वरीय दायित्व संभाला था।

इस दुःखद अवसर पर रेडियो तेहरान अपने समस्त श्रोताओं की सेवा में हार्दिक संवेदना प्रस्तुत करता है।