देर शाम भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। उनके साथ सैकड़ों समर्थक भी थे। इस दौरान उन्होंने और भाजपा के नेताओं ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर मतदान के दौराई हुई हिस्सा का विरोध जाताया। इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग के दफ्तार के बाहर गेट पर ताला लगा दिया और विरोध प्रदर्शन करने पर धरने पर बैठ गए।
मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा के बाद लोकतंत्र बहाल करने का अनुरोध किया है।
बीएसएफ ने कहा- संवेदनशील इलाकों की नहीं मुहैया कराई गई सूची
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बयान में कहा कि उसने एसईसी को एक पत्र भेजा है। संवेदनशील बूथों के बारे में एसईसी का दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जानकारी साझा नहीं की गई। इसके अलावा, जिन स्थानों पर राज्य पुलिस तैनात है, वहां भारी हिंसा की घटना हुई हैं। अगर संवेदनशील इलाकों की उचित सूची मुहैया कराई गई होती तो केंद्रीय बलों की तैनाती आसान हो जाती।
व्यक्ति के सिर लगा बम, मृत होने की आशंका: एसडीपीओ
दक्षिण 24 परगना जिले के फूल मलांचा में कथित विस्फोट पर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दिबाकर दास ने कहा, “एक व्यक्ति के मृत होने का संदेह है और डॉक्टरों द्वारा अभी तक मृत घोषित नहीं किया गया है। बम पीड़ित के सिर पर लगा।
पुरुलिया में मतदान केंद्र पर बैलेट बॉक्स में डाला गया पानी
इस दौरान, पुरुलिया एक नंबर ब्लाक का अंतर्गत गाड़ाफुसड़ा जूनियर हाई स्कूल का 16 नंबर मतदान केंद्रों में एक व्यक्ति ने बैलट बॉक्स में पानी डाल दिया। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंची। जांच के लिए वे सीसी कैमरा लेकर लेकर गए। जांच पड़ताल के बाद चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र में मतदान की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।
ANI_HindiNews
@AHindinews
आज मैंने जो देखा वह बहुत परेशान करने वाला है। हिंसाए और हत्याएं हो रही हैं। गरीबों की हत्या हो रही है। नेता वहां कैसे नहीं हैं। उनका मार्गदर्शन कौन कर रहा है। हमें गरीबी को खत्म करना होगा और ये गरीबों की हत्या करने से नहीं होगा। यह कुछ ऐसा है जो बहुत परेशान करने वाला है। यह वह नहीं है जो बंगाल चाहता है। बंगाल इसी का हकदार है: सीवी आनंद बोस, दक्षिण 24 परगना
ANI_HindiNews
@AHindinews
जगह-जगह बूथ पर CCTV कैमरा नहीं थे, राज्य की पुलिस भी मौजूद नहीं थी। आज 18 लोगों की हत्या हुई हैं। इनकी किसी बिमारी से मौत नहीं हुई है बल्कि पंचायत चनाव में उनको मार दिया गया। ममता बनर्जी सरकार में मंत्री शशि पांजा कह रहे हैं कि उत्सव के माहौल में मतदान हुए हैं। यह उत्सव नहीं बल्कि उत्शव है: BJP नेता अग्निमित्रा पॉल
#WATCH पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने पुलिस वाहन में आग लगा दी।#WestBengalPanchayatElections2023 pic.twitter.com/w3BjSptn75
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023