देश

आज रखा जा रहा है संतान की लंबी उम्र के लिए हलषष्ठी (हलछट) व्रत :माखन सिंह पटेल की रिपोर्ट

Makhan Singh Patel
===========
*आज रखा जा रहा है संतान की लंबी उम्र के लिए हलषष्ठी (हलछट) व्रत//*
माखन सिंह पटेल 9425910885

*भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हल षष्ठी का व्रत रखा जाता है इस साल 2022 में हल षष्ठी का व्रत आज रखा जा रहा है* हल षष्ठी को हलछठ या ललही छठ के रूप में भी मनाया जाता है हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार हल षष्ठी का व्रत महिलाएं अपने संतान की लंबी उम्र के लिए रखती हैं पौराणिक मान्यता है कि इस दिन श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था मान्यता यह भी है कि इस व्रत को विधि-विधान से करने पर संतान के जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं हल षष्ठी व्रत के बारे में हल षष्ठी का व्रत भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को रखा जाता है
*पंचांग के अनुसार, भाद्रपद कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि आरंभ 16 अगस्त को रात 8 बजकर 17 मिनट से हो रहा है वहीं षष्ठी तिथि का समापन 17 अगस्त को रात 8 बजकर 24 मिनट पर होगा*

*वही लाला रामस्वरूप रामनारायण पंचाग के अनुसार षष्ठी तिथि का आरम्भ 16 अगस्त के 12 बजे रात से हो रहा है जो आज 17 अगस्त के रात 11 बजकर 49 मिनट तक षष्ठी तिथि रहेगी ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार हलषष्ठी का व्रत आज 17 अगस्त दिन बुधवार को रखा जा रहा है*
हलाकि पंडित विद्वानों से व्रत के बारे में जानकारी ले सकते हैं वही हलषष्ठी के दिन महिलाएं पवित्र मिट्टी की बेदी बनाकर उसमें गूलर पलाश और कुश को रखती हैं इसके बाद विधि-विधान के पूजा की जाती है इस क्रम में बिना जुते हुए अनाज या खाद्य पदार्थ अर्पित करती हैं इस व्रत में विशेष रूप से महुआ और पड़वा बच्चा दी हुई भैंस का दूध दही घी फंसही का चावल और उनसे बनी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है साथ ही महिलाएं इन्हीं चीजों के माध्यम से व्रत पारण करतीं हैं