दुनिया

आज जो तकनीक हमारे पास है वो बहुत से अरब देशों के पास नहीं, आधुनिक मिसाइलों का निर्माण जारी है : अंसारुल्लाह

 

यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन के प्रमुख सैयद अब्दुल मलिक अलहौसी ने अलहज्जा प्रांति के परिष्ठित लोगों और बुज़ुर्गों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सामरिक उद्योग में हम प्रगति करने में कामयाब हुए और आज जो तकनीक हमारे पास है वो बहुत से अरब देशों के पास नहीं हैं।

अब्दुल मलिक अलहौसी ने कहा कि आधुनिक मिसाइलों का निर्माण जारी है और हम दिन प्रतिदिन इन मिसाइलों का निशाना अधिक सटीक बनाने में कामयाब हो रहे हैं और आज स्थिति यह है कि हमलावरों का हर इलाक़ा हमारे मिसाइलों की रेंज में है।

उन्होंने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइलों का निर्माण तेज़ी से जारी है और यह मिसाइल हमलावरों को जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं।

सऊदी अरब ने मार्च 2015 में यमन पर हमला कर दिया था। सऊदी अरब की इच्छा थी कि ताक़त का इस्तेमाल करके यमन में अपनी मर्ज़ी की सरकार बनाए लेकिन सऊदी अरब के अनुमान ग़लत साबित हुए और उसे इस योजना में भारी नाकामी का मुंह देखना पड़ा।

सात साल से अधिक समय तक चलने वाली जंग में सऊदी अरब को कोई सफलता नहीं जबकि यमनियों के मिसाइल सऊदी अरब के हर इलाक़े को निशाना बनाने लगे जिसके बाद हालिया कुछ महीनों से संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव पर सऊदी अरब संघर्ष विराम करने के लिए तैयार हुआ है लेकिन यमन के लोगों का कहना है कि सऊदी अरब बार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।