दुनिया

आज़रबाइजान और तुर्किया में हुई इस्राईली राजदूत की तैनाती, हमास हुआ नाराज़!

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने आज़रबाइजान और तुर्किया की ओर से इस्राईल के साथ राजदूतों के आदान प्रदान की निंदा की है।

हमास के प्रवक्ता हाज़िम क़ासिम ने आज़रबाइजान और तुर्किया की ओर से इस्राईल के साथ संबंधों की बहाली और राजदूतों की तैनाती की निंदा करते हुए कहा कि अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन ने हमारे राष्ट्र के विरुद्ध अत्याचारों में वृद्धि कर दी है जबकि इस्राईल और क्षेत्रीय देशों के बीच संबंधों की बहाली और राजदूतों की तैनाती एक निंदनीय कृत्य है।

गुरुवार को आज़रबाइजान के राष्ट्रपति ने इस्राईल में अपने पहले राजदूत की तैनाती का एलान किया था जबकि तुर्किया के राजदूत ने भी दो दिन पहले अपने कूटनयिक दस्तावेज़ तेल अवीव शासन को दिए थे।

तुर्किया का यह क़दम, इस्राईल के राजदूत की ओर से 15 दिन पहले अपने कूटनयिक दस्तावेज़ रजब तैयब अर्दोग़ान को पेश करने के बाद सामने आया है