उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा : शास्त्री पुरम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स ने नक़ली दवा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

TRUE STORY
@TrueStoryUP
आगरा के शास्त्री पुरम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स ने नक़ली दवा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है।
8 करोड़ से ज्यादा की नक़ली दवाईया बरामद की गई। यह सब दवाइयां UP, दिल्ली व हरियाणा में होलसेल डीलर्स को कम दाम में बेची जाती थी। सरगना विजय गोयल व नरेन्द्र शर्मा निकले। फ़ोर्स ने सरगना विजय गोयल, नरेन्द्र शर्मा,अमित पाठक, अशोक कुमार,भोला कुशवाहा, शिवकुमार कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा,आलोक, रविकांत व लोकेश कुशवाहा को अरेस्ट किया है।

कौन सी नक़ली दवाइयां मिली…
प्रोक्सिवोन,अल्परासेफ़,ट्रामाडोल,एलसोजेल, एल्पराजोलाम आदि दवाईया मिली।