उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा बिग ब्रेकिंग : चांदी के क़ारोबार के नाम पर लाखों रुपए की मिलकर धोखाधड़ी कर रहे हैं जीजा साले !!वीडियो!!: राहुल अग्रवाल की विशेष रिपोर्ट

https://youtu.be/tGGu-F9_xcc

Rahul Agarwal
===========
आगरा बिग ब्रेकिंग…

आगरा: चांदी के कारोबार के नाम पर लाखों रुपए की मिलकर धोखाधड़ी कर रहे हैं जीजा साले ।

नितेंद्र सोनी S/O अजय सोनी निवासी सुनार गली नदबई, राहुल वर्मा , मोहित वर्मा, पवन वर्मा, S/O घनश्याम दास बर्मा निवासी 5/31 पंजा मदरसा बेलनगंज थाना छत्ता आगरा । यह सभी लोग आगरा में अलग-अलग स्थान पर किराए के मकान पर रहकर लोगों से लाखों रुपए की चांदी के कारोबार के नाम पर कर चुके हैं ठगी । कई सालों से जीजा साले मिलकर नदबई से लेकर आगरा में लोगों को अपनी ठगी का बना चुके है शिकार ।

यह लोग पहले अपनी मीठी मीठी बातों में लोगों को फंसाते हैं उसके बाद जब वह लोग उनका शिकार बन जाते हैं तो उनके पैसे या उनकी चांदी को हड़प कर बैठ जाते हैं और अपना मकान चेंज कर देते हैं । शिकायत कर्ताओं का यह कहना है की जब भी कोई इनसे तगादा करता है तो या तो उसे जान से मारने की धमकी देते हैं या उस पर महिलाओं द्वारा गलत आरोप लगाने की धमकी देते हैं । जिसकी शिकायत कई पीड़ितों ने आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी जी को की है ।

पीड़ित = सुनील कुमार सोनी निवासी नदबई जिला भरतपुर, शाहिद खान निवासी आगरा, सोनू, पियूष, बंटी सूरी, मेहराज, कालीचरण निवासी हाथरस व कई अन्य लोगों को इन लोगों ने बनाया है अपना शिकार । शातिर जालसाज लोगों के खिलाफ थाना छत्ता । थाना जगदीशपुरा, थाना शाहगंज में पीड़ितों ने दी है शिकायतें । जालसाजो के खिलाफ थाना छत्ता से एनबीडब्ल्यू वारंट भी है जारी ।

पीड़ित कालीचरण निवासी हाथरस ने एप्लीकेशन में स्पष्ट किया है कि यह लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं अवधपुरी चौकी पर शिकायत भी दर्ज कराई है पीड़ित ने । साथ ही सभी पीड़ितों ने आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी जी से मुलाकात करने का कई बार प्रयास किया जब एसएसपी आगरा से मुलाकात नहीं हुई तो सभी पीड़ितों ने डाक द्वारा एसएसपी आगरा को शिकायत दर्ज कराई । वही पीड़ित सुनील कुमार सोनी निवासी नदबई जिला भरतपुर ने आगरा आकर थाना शाहगंज व एसएसपी आगरा अपने लाखों रुपए की ठगी की शिकायत की । बड़ा सवाल आखिरकार ऐसे जालसाज लोग कब तक लोगों को बनाते रहेंगे अपनी ठगी का शिकार ।

यह सभी बहुत बड़े जालसाज ठग हैं जो कि अपनी मीठी मीठी बातों में लोगों को फंसाते हैं और लाखों रुपए का लेनदेन करके मकान चेंज कर देते हैं आज तक इन्हें कोई ढूंढ नहीं पाया क्योंकि यह शहर बदल देते हैं सभी सतर्क रहें ऐसे जालसाज लोगों से इन लोगों ने अपने एक मकान पर बैंक से लोन भी ले रखा है और उसी मकान के कागज रखकर लोगों से रुपए भी ले लेते हैं और उनके जीजा को नितेंद्र सोनी को उनके पिता ने नदबई से बेदखल कर रखा है ताकि पुलिस नितेंद्र सोनी के परिवार वालों पर कोई कार्यवाही ना कर सके ना उन पर दबाव डाल सके

यह 85 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक है जिनके मकान पर किराए पर रहता था इनके भी पैसे नहीं देकर गया है बुजुर्ग तारा चंद गुप्ता जी ने भी थाना शाहगंज में एप्लीकेशन दी थी
अभी तो बहुत से लोग हैं जो इसकी शिकायत करने आगरा नहीं आ पा रहे हैं उन्होंने अपने अपने जिले में इसकी शिकायतें थानों में दे चुके हैं

हाथरस से भी लाखों रुपए का फ्रॉड किया है हर बार हर व्यक्ति को चेक देते हैं उसके बाद फ्रॉड कर देते हैं अलग-अलग शहर बदलकर फ्रॉड करते हैं जीजा साले अब तक करोड़ों रुपए का फ्रॉड कर चुके हैं जीजा साले मिलकर पत्नी मीनाक्षी सोनी देती है साथ नितेंद्र सोनी की अपने पति और अपने भाइयों का थाना जगदीशपुरा में हाथरस वाले व्यक्ति के साथ-साथ आगरा के एक व्यक्ति की और शिकायत दर्ज है जिसने एसपी सिटी आगरा व कप्तान साहब को भी शिकायत की है दोनों ही पीड़ितों के लाखों रुपए की शिकायतें दर्ज है चेक देकर किया फ्रॉड दोनों के साथ नदबई जिला भरतपुर से भी लाखों रुपए का फ्रॉड किया है चांदी के नाम पर एग्रीमेंट करा कर नदबई से जीजा साले 60 किलो चांदी का गबन कर चुके है कुल मिलाकर 5 लोग हैं नदबई के बड़ा सवाल आखिर इतने जिलों से फ्रॉड करके कैसे खुलेआम घूम रहे हैं यह जालसाज ठग आखिरकार किस बाहुबली का मिला हुआ है जालसाज लोगों को संरक्षण इतनी शिकायतों के बावजूद क्यों नहीं हो पा रही है जालसाज ठगो पर सख्त कार्यवाही तेजतर्रार एसएसपी प्रभाकर चौधरी जी ने जालसाज लोगों के मामले को संज्ञान में लिया