उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा, नामी गजक व्यापारी को मिला धमकी भरा पत्र, पुत्र को जान से मारने की धमकी, दहशत में परिवार : राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट!

Rahul Agarwal
===========
नामी गजक व्यापारी को मिला धमकी भरा पत्र, पुत्र को जान से मारने की धमकी, दहशत में परिवार
आगरा। आगरा शहर के नामी गजक गजक व्यापारी को धमकी भरा पत्र मिलने से परिवार दहशत में है। मामला हरीपर्वत क्षेत्र के रहने वाले मनोहर लाल दौलत राम गजक वाले का है।
उनका परिवार शहर से बाहर घूमने गया था। लौटने पर उनके स्वजन ने धमकी भरा पत्र मिलने की जानकारी दी।
पुत्र को जान से मारने की दी धमकी
पत्र किसी मनोज निवासी एटा के नाम से था। जिसमें उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी गई है। एक मोबाइल नंबर भी लिखा है। पत्र में लिखा था इस बार खून के होली खेलेंगे। खुद को बचा सकते हो तो बचा लो। मामले में व्यापारी पुलिस से शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। गजक व्यापारी का परिवार इस पत्र से बुरी तरह दहशत में है।