उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा : दो पक्षों के बीच ज़मीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में गोलीबारी हुई, एक की मौत

आगरा (उप्र), 28 अक्टूबर (भाषा) आगरा जिले के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौमा शाहपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में गोलीबारी हुई। इस दौरान एक युवक ने तमंचे से गोली मारकर चचेरे भाई की हत्या कर दी जबकि दोनों पक्ष के सात लोग घायल भी हुए हैं।.

पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार देर शाम चौमा शाहपुर निवासी शिव सिंह का अपने चचेरे भाई विक्रम सिंह से पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया। कहासुनी के दौरान तमंचे से चली गोली विक्रम सिंह के सीने में लगी।.