उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा : डर तो लग रहा है फिर भी ख़बर चला रहा हूं, क्यों कि पत्रकारिता भी एक जिम्मेदारी है : राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट

Rahul Agarwal
=====================
*”डर तो लग रहा है फिर भी ख़बर चला रहा हूं क्यों कि पत्रकारिता का भी एक जिम्मेदारी है*”

आगरा -जन समस्याओं पर खबर चलाना और सच दिखाना खतरों से खाली नहीं है फिर भी एक पत्रकार होने के नाते सही तस्वीरों को दिखाना ये हमारी जिम्मेदारी है और फर्ज भी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी महाराज का सख्त आदेश है की किसी भी प्रकार की जन समस्याओं से निपटना है भ्रष्टाचार अपराध पर हर हाल में काबू पा लेना है लेकिन उनके निर्देशों का कितना पालन हो रहा है कितना उत्तर प्रदेश में जिम्मेदार लोग सक्रिय हैं इस बात को भी आम जनता तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।

यदि कोई पत्रकार किसी अस्पताल का खबर करके सच्चाई सामने लाए तो उसके ऊपर अस्पताल प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करवा दिया जाएगा।
यदि कोई पत्रकार एलडीए की खबरों को कवर करके जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें तो उस पत्रकार को एलडीए प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करवा दिया जाएगा।
यदि कोई पत्रकार नगर निगम की लापरवाही का अगर पब्लिश करें तो नगर निगम के द्वारा उस पत्रकार पर नोटिस जारी करवा दिया जाएगा।
यदि कोई पत्रकार यातायात के खिलाफ खबर करें तो उसके ऊपर भी नोटिस भिजवा दिया जाएगा ऐसे तमाम विभाग हैं जिनके खिलाफ पत्रकारों को खबर करना खतरों से खेलना है।

फिर भी निस्वार्थ भाव से निर्भीक निष्पक्ष लिखने वाले पत्रकार नोटिस के डर से भयभीत नहीं होते और क्या सच्चाई है तस्वीरों के माध्यम से दिखाने का प्रयास करते हैं।

एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार यातायात को लेकर चिंतित है कि किसी प्रकार का सड़कों पर अतिक्रमण ना हो अवैध टैक्सी स्टैंड ना हो जाम का सामना ना करना पड़े तो ही राजधानी लखनऊ के सड़कों का हाल इतना बुरा है कि यह बात किसी से छुपा नहीं है लेकिन यदि कोई इसके खिलाफ बोलेगा आवाज उठाएगा तो उसे कोर्ट में जवाब देना पड़ेगा।

जगह जगह सड़कों का क्या हाल है सड़कों पर बरसात की तरह पानी भरा हुआ है यह नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं कि किस कारण से ऐसा सड़कों का हाल है लेकिन कोई पत्रकार इस पर खबर बनाकर शासन प्रशासन को अवगत कराने का काम करेगा तो उसे कोर्ट में खड़ा कर दिया जाएगा।
फिर भी ऐसे तमाम पत्रकार हैं जो अपने और अपने परिवार का बिना फिक्र किए सही तस्वीरों को दिखाकर देश का कायाकल्प करना चाहते हैं जिसका अंजाम भले उनको भुगतना पड़े।

कुछ तस्वीरें हम आप तक भेज रहे हैं इसको देखिए और सोचिए की ऐसे तस्वीरों में भ्रष्टाचार दिख रहा है कि नहीं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी महाराज के दिशानिर्देशों का पलीता लगाया जा रहा है कि नहीं।
जनता को समस्या हो रही है कि नहीं।

लेकिन हर पत्रकार राहुल अग्रवाल की तरह रिक्स नहीं लेना चाहता और ऐसे खबरों को नजर अंदाज करके चला जाता है लेकिन हम ऐसी खबरों को ही दिखाने के लिए पत्रकारिता करते हैं ताकि हमारे देश की जनता को समस्याओं का सामना ना करना पड़े भले हमें कोर्ट में खड़े होकर इसका जवाब देना पड़े।
भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार को पत्रकारों के हित के लिए कानून बनाना चाहिए और जो लोग पत्रकारों को लगाने के लिए आसानी से नोटिस भिजवा देते हैं उन पर कार्यवाही करनी चाहिए और एक पत्रकार को ऐसे तस्वीरों को रोकने के लिए जो लोग प्रयास करते हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए वह चाहे शासन प्रशासन से जुड़े लोग हैं या फिर अपराधी भ्रष्टाचारी हो।

जब पत्रकार को सुरक्षा मिलेगा पत्रकार को खुलकर बोलने का मौका मिलेगा और सही खबर दिखाने पर पत्रकार का सम्मान किया जाएगा तो एक पत्रकार देश के लिए अच्छा कार्य करके सरकार के हित में तथा आम जनता के लिए अच्छा कार्य कर पाएगा और अपनी कलम की गरिमा को बचाकर लोगों का सेवा करके लोगों से कड़वा से कड़वा सवाल करके देश हित के लिए सदैव आगे आकर खड़ा रहेगा।

बाकी आप देशवासियों को बताना चाहूंगा की सही खबर दिखाने के लिए हमारे पास नोटिस आया हमें डराने धमकाने की कोशिश की गई फिर भी अपने देश के लिए खबरों को दिखाने के लिए आपको समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए अभी भी पत्रकारिता कर रहा हूं।

परंतु यदि दोबारा फिर फर्जी तरीके से साजिश के तहत हमें फंसाने के लिए नोटिस जारी किया गया और आप लोगों ने हमारे लिए आवाज नहीं उठाया तो चाह कर ऐसे तस्वीरों को नहीं दिखा पाऊंगा और पत्रकारिता छोड़कर मीडिया जगत से कोसों दूर चला जाऊंगा फिर जो लोग साजिश रच रहे हैं वह कामयाब हो जाएंगे और आपको हमारी तरह सही तस्वीरों को दिखाने वाला कोई नहीं होगा क्योंकि जो पत्रकार दिखाना चाहेगा वह यही सोचेगा की राहुल अग्रवाल को फंसाया गया और वह पत्रकारिता छोड़कर मीडिया से दूर चले गए तो कल मेरे भी साथ ऐसा ही होगा इसलिए जैसा चल रहा है चलता रहे मैं क्यों अपनी पत्रकारिता को हाथ से जाने दूं और राहुल अग्रवाल की तरह हमारे पास कोर्ट द्वारा नोटिस क्यों आए।

यदि आप देशवासी हमारा समर्थन करेंगे तो कल हमारे तरह हजारों पत्रकार पैदा हो जाएंगे और आपके लिए काम करते रहेंगे और देश से अपराध भ्रष्टाचार को खत्म करने में एक अहम भूमिका निभाएंगे।
*आवाज जन जन की अपराध भ्रष्टाचार के खिलाफ*।

*स्वतंत्र पत्रकार राहुल अग्रवाल आगरा*?