उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा : ठेकेदार के अपहरणकर्ता गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में बीती रात 10 बजे पुलिस ने टेंट ठेकेदार के अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने एक कार्यक्रम के बाद टेंट लादकर वापस आने के दौरान घटना को अंजाम दिया था।

फिरोजाबाद के टूण्डला थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव निवासी सोनू आगरा के एक टेंट हाउस पर ठेके पर मजदूरी कराता है। शुक्रवार देर रात्रि वह राजस्थान के भरतपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। यहां से वह कैंटर में टेंट का सामान लादकर वापस आगरा लौट रहा था। भरतपुर से कुछ किलोमीटर दूरी पर पीछे से आए बोलेरो सवार युवकों ने कहा कि कैंटर की रस्सी खुल गई है। इस पर चालक ने गाड़ी रोक दी। सोनू नीचे उतरा तो बोलेरो सवार युवकों ने उसे खींचकर गाड़ी में बैठा लिया।

हाइवे पर घेराबंदी कर दो को पकड़ा
इसके बाद वहां से फरार हो गए। कुछ देर बाद सोनू के फोन से उसके भाई लालता प्रसाद को फोन किया। कहा कि 10 लाख रुपये भरतपुर पहुंचा दे। इस पर लालता प्रसाद ने इसकी सूचना आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना पुलिस को दी। सूचना पर फतेहपुर सीकरी थाना पुलिस ने हाइवे पर घेराबंदी कर दी। घेराबंदी होते देख आरोपियों ने सोनू को पीट-पीट घायल कर दिया। इसके बाद राजस्थान की सीमा में सड़क किनारे फेंककर भाग गए।

पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ
अपहरण की सूचना पर पुलिस बॉर्डर पर घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया। साथ ही बोलेरो गाड़ी कब्जे में ले ली। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना राजस्थान के भरतपुर जिला की है। पूछताछ की जा रही है।