उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा : जेल में भाई को राखी बांधनी है तो साथ लाएं वैक्सीन का प्रमाणपत्र : राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट

Rahul Agarwal
===========
·
*लोक लाज न्यूज आगरा*
*जेल में भाई को राखी बांधनी है तो साथ लाएं वैक्सीन का प्रमाणपत्र*
आगरा में रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर जेलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोरोना टीका लगा होने पर ही बहनों को प्रवेश मिल सकेगा। पैक्ड मिठाई ही ले जा सकेंगे। चेकिंग की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। जिला जेल के अधीक्षक पीडी सलोनिया ने बताया कि 12 अगस्त के त्योहार के लिए जेलों में भी इंतजाम किए गए हैं। जेल में 3300 पुरुष और 160 महिला बंदी निरुद्ध हैं। रक्षाबंधन पर आने वाली बहनों के पास टीके की दोनों डोज लगे होने का प्रमाणपत्र या आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। जेल के आने वाली बहनों को पैक्ड सोनपपड़ी, गोला और रोली ले जाने की अनुमति होगी। खुली मिठाई नहीं लेकर आएं। दूसरे दिन महिला बंदियों से मिलने के लिए भाई आ सकते हैं। इस दौरान कर्मचारियों को छुट्टी देय नहीं होगी और बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
*राहुल अग्रवाल संवाददाता लोक लाज न्यूज आगरा*