उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा : इस ट्रेन में बम्ब है जो दिल्ली जाकर फटेगा और सब मरेंगे,,,”मुकेश” गिरफ़्तार : राहुल अग्रवाल की क़लम से

Rahul Agarwal
=============
*सराहनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैंट*
आगरा: दिनांक 15.08.2022 को नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट पर ताज एक्सप्रेस के निकलते समय एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी है कि इस ट्रेन में बम्ब है जो दिल्ली जाकर फटेगा और सब मरेंगे । इस सूचना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा तत्काल कार्यवाही कर तीन टीमों का गठन किया गया तथा मथुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाकर वीडीएस, डॉग स्क्वार्ड, आरपीएफ, जीआरपी की गठित टीमों द्वारा ट्रेन को चैक किया गया । सूचना गलत पायी गयी इसके बाद ट्रेन को सकुशल रवाना किया गया। प्रकरण में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीतरा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा द्वारा गठित टीमों को अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज, सर्विलाँस व मुखविर की मदद से काफी प्रयास करने के बाद दिनांक 16.08.2022 को रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट से अभि0 मुकेश पुत्र सीताराम को किया गया ।

*अभियुक्त का नाम व पता*
1.मुकेश पुत्र श्री सीताराम नि0 खेरिया मोड राजा मेडीकल स्टोर वाली गली थाना शाहगंज आगरा उम्र 38 वर्ष

*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0स0217/22धारा 505/506/507 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*
दिनांक 16.08.2022, स्थान प्लेटफार्म नं0-5 पर झांसी एण्ड की तरफ रेलवे स्टेशन आगरा कैंट ।

*अपराध का तरीक़ा*
पूछताछ करने पर अभियुक्त मुकेश ने बताया की मैने कल दिनांक 15.08.2022 को शाम केप्लेटफार्म नं0 3 पर आकर ट्रेन ताज एक्स0 के आने पर खिड़की के सामने खड़े होकर कह दिया था कि इस ट्रेन में बम है जो दिल्ली में जाकर फटेगा और सब मर जायेगें । साहब मैने तो आवेश मे ऐसा बोल दिया था मुझे माफ करदो । भविष्य मे मैं कभी ऐसा नहीं करुगाँ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
2. हे0का0 1818 अवधेश सिंहथाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
3. कां0 126 साजिद सिद्दिकी थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,