अमन द्विवेदी
बीबीसी हिंदी के लिए
आगरा
आगरा के दयालबाग क्षेत्र में अवैध कब्ज़ा हटाने गई पुलिस-प्रशासन की टीम और राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़े लोगों के बीच झड़प हो गई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को सत्संग से जुड़े लोगों की ओर से भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
सत्संग के लोग लाठी-डंडे लेकर पुलिस के सामने आ गए. मौके पर भगदड़ के बीच लोग अपनी जान बचाकर भागते नजर आए.
पुलिस और सत्संग से जुड़े लोगों में लाठियां भी चलीं. पुलिस ने बल प्रयोग करके हिंसक भीड़ को तितर बितर किया.
इस घटना में कई पुलिसकर्मी और सत्संग से जुड़े लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा ट्वीट किया.
राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं। दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है। दयालबाग की ज़मीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफ़ियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गये हैं।… pic.twitter.com/G9QXfCoNWF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 24, 2023