देश

आख़िर कब आएंगे मोहकमपुरा आर्युवेदिक औषधालय के अच्छे दिन, मात्र दो कर्मचारियों के भरोसे चल रहा औषधालय : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

कूशलगढ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
(आखीर कब आएंगे मोहकमपुरा आर्युवेदिक औषधालय के अच्छे दिन,! मात्र दो कर्मचारियों के भरोसे चल रहा औषधालय, वर्षों से नहीं यंहा चिकित्सक)

(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मोहकमपुरा में स्थित सरकारी आर्युवेदिक औषधालय जन प्रतिनिधियों व राजस्थान सरकार की उदासीनता के चलते इस आर्युवेदिक औषधालय में एक मात्र कंपाउंड व एक परिचारक के भरोसे यह आर्युवेदिक औषधालय चल रहा है मगर दुर्भाग्य की बात है कि यहां करीब 10साल से अधिक समय से आर्युवेदिक चिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त हैं,जबकी प्रदेश में अनेक आर्युवेदिक चिकित्सा अधिकारी मुल विभाग ने सेवाएं नहीं दे कर अन्य विभागों में डेपुटेशन पर नोकरी कर रहे हैं ग्रामीणों ने मोहकमपुरा आर्युवेदिक औषधालय में आर्युवेदिक चिकित्सा अधिकारी लगानें की बात कही है