विशेष

”आंगन में रखी पोटली में सिमटे सौरभ”…बिलख रही इस मां को फांसी से भी क्या हासिल होगा, ना बेटा, ना बहु और ना…

Narendra Pratap
@hindipatrakar
आंगन में रखी पोटली में सिमटे सौरभ 9 साल बाद घर लौटे है. सौरभ की लाश की छाती पर मां सिर पीट रही है

कोस रही है उस वक्त को जब #मेरठ के सौरभ को मुस्कान से इश्क हुआ था. बेटे के लिए सब कुछ बर्दाश्त किया. उस बहू को भी जो हमेशा लड़ती-झगड़ती थी. उसी बहू ने सौरभ को मांस के कुछ टुकड़ों में तब्दील कर दिया

अपनी गर्लफ्रेंड और फिर पत्नी बनी मुस्कान को सौरभ बेतहाशा मोहब्बत करता था. बेवफा मुस्कान ने अपने नशेड़ी प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ को मार डाला

मुस्कान की मां अपनी बेटी के लिए फांसी की सजा चाहती है लेकिन अपने बेटे की लाश के टुकड़ों को कलेजे से लगाने को बेताब, बिलख रही इस मां को फांसी से भी क्या हासिल होगा. ना बेटा, ना बहु और ना उनकी औलाद..

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुलें है
@si3782843
बुरे काम का बुरा नतीजा
क्यों भाई चाचा चाचा
हा भतीजा
मां बाप की अनुमति से अपने धर्म में अपनी कुंडली से मिला कर शादी करो इस किए हो तो भुगतना पड़ेगा कोई भी हो किसी धर्म का हो

Kavish Aziz
@azizkavish
अरे रुबिका लियाकत इस खबर में अब्दुल नहीं है तो स्टूडियो में चिल्लाओगी नहीं…

सौरभ के 15 टुकड़े करके उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ बॉडी को इसी ड्रम में डाल दिया। दोनों हाथ काट दिए, सीने पर ताबड़तोड़ वार किये..
जब सौरभ मर गया तो पत्नी मुस्कान ने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ के शरीर के टुकड़े किए..
फिर इस ड्रम में बॉडी को डाल दिया सीमेंट और बालू का घोल मिलाकर डाल दिया। फिर बॉयफ्रेंड के साथ घूमने चली गई.. 6 साल की बच्ची के बारे में भी नहीं सोचा…

यह खबर बहुत छोटी होगी क्योंकि इसमें कोई मुस्लिम एंगल नहीं है..

Image

Adv Md Nadeem
@MdNadee51734764

मेरठ में वकीलों ने
साहिल शुक्ला और उसकी प्रेमिका मुस्कान रस्तोगी की जमकर पिटाई की।मुस्कान और साहिल ने मिल कर मुस्कान के पति सौरभ की हत्या की थी। सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करता था। वह लंदन से वापस मुस्कान का बर्थडे सेलीब्रेट करने आया था।

Image

Mohd Shuaib (ओवेसी का परिवार )محمد شعیب
@SHUAIBMIM9667

मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. लंदन से अपना बर्थडे मनाने घर आय़ा था पति. दोनों ने कटर से शव के टुकड़े किए फिर टुकड़ों को सीमेंट भरे ड्रम में रखा. पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए लाश के टुकड़े मर्चेंट

Image

Ali Sohrab
@007AliSohrab
कुछ लोग पूरा मामला जानना चाह रहे थे
तो पढ़ लीजिए यही है विस्तारपूर्वक स्टोरी…
मेरठ…
वर्ष 2016 में “सौरभ राजपूत”
और “मुस्कान रस्तौगी” की मुलाकात हुई,
फिर “दोस्ती” हुई और फिर “प्यार” हुआ,
सौरभ ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर
“मुस्कान” से संवैधानिक रूप से “विवाह” रचाया,
तो “सौरभ” के माता पिता ने सौरभ को
जायदाद से बेदखल कर दिया…
इसलिए किराए के मकान में “मुस्कान” के साथ रहता था…

सौरभ मर्चेंट नेवी में लंदन में नौकरी करता था,
मर्चेंट नेवी की नौकरी छूटी तो
लंदन में ही बैकरी शॉप में काम करने लगा,
मेरठ कई–कई महीने में आना होता था…

वर्ष 2019 में
“मुस्कान रस्तौगी” की मुलाकात
“साहिल शुक्ला” से हुई…
फिर “दोस्ती” हुई और फिर “प्यार” हुआ…
फिर ये प्लान बना कि सौरभ को मार देंगे…
वो ज्यादातर विदेश में रहता है,
इसलिए किसी को पता भी नहीं चलेगा…

25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था…
पत्नी का जन्मदिन मनाने हेतु
24 फरवरी को ही “सौरभ”
लंदन से भारत आ गया…
उसी रात डिनर में मुस्कान ने नशे की दवाई मिला दी,
सौरभ दिनार खाकर बेहोश हो गया,
बेहोश होते ही “साहिल शुक्ला” घर में आया…
दोनों ने मीट काटने वाले चाकू से
“सौरभ” की निर्मम हत्या कर दी,
फिर लाश बाथरूम में ले जाकर
साहिल शुक्ला ने शौरभ राजपूत के
सिर और दोनों हाथ को काटकर अलग किया,
फिर लाश के टुकड़े टुकड़े किए गए…

पहले तो लाश को एक बैग में पैक किया,
फिर अगले दिन मार्केट से बड़ा नीला ड्रम,
और सीमेंट के बोरी लिए,
लाश के टुकड़ों को ड्रम में डाला
और उसमें सीमेंट का घोल बनाकर भर दिया,
लाश पूरी तरह पैक करके
दोनों शिमला घूमने निकल गए…
#UttarPradesh

Image

ImageImage

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
यह ख़बर आपको भयभीत कर देगी और अंदर तक दहला देगी।

मेरठ के सौरभ लंदन में मर्चेंट नेवी में जॉब करते थे, वह अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने मेरठ आए हुए थे,

पत्नी ने सौरभ को बेहोशी की दवा देकर अपने प्रेमी साहिल शुक्ला को घर बुला लिया,

साहिल और सौरभ की पत्नी मुस्कान ने सौरभ की हत्या कर दी, हत्या करने के बाद सौरभ के शव के कई टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट का खोल बनाकर जमा दिया,

इस सबके बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई,

अब यह जानकारी सामने आई है तब पुलिस ने कार्यवाही शुरू की और दोनों को गिरफ्तार किया।

सौरभ और मुस्कान ने साल 2016 में प्रेम विवाह किया था।

DEMO PIC