देश

असम : पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में केएलओ के दो कैडर मारे गए जबकि चार अन्य कैडर को गिरफ़्तार कर लिया गया!

असम के कोकराझार ज़िले में सोमवार को पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के दो कैडर मारे गए जबकि पुलिस ने इस गुट के चार अन्य कैडर को गिरफ्तार कर लिया है.

मारे गए दोनों कैडर केएलओ (केएन) गुट के सदस्य थे. कोकराझार ज़िले के पुलिस अधीक्षक पुष्पराज सिंह ने इस ख़बर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, “पुलिस को केएलओ कैडरों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिली थी.”

उन्होंने बताया, ”इसके बाद हमारी टीम ने सुबह से ही चक्रशिला पहाड़ी और आसपास के जंगल में एक व्यापक अभियान शुरू किया. असम पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम इन कैडरों की तलाश में लगातार अभियान चला रही थी. इस बीच पुलिस ने कुछ कैडरों को जंगल की तरफ देखा और उन्हें रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी.आत्मरक्षा में ऑपरेशन टीम ने नियंत्रित तरीके से जवाबी कार्रवाई की.”

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया, “गोलीबारी बंद होने के बाद इलाके की तलाशी ली गई. पुलिस को वहां दो घायल युवक मिले, जिनके पास दो पिस्तौलें पड़ी हुई थीं. उन दोनों लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.”

दोनों मृत कैडरों की पहचान अभिजीत डेका और निपुन रॉय के रूप में की गई है.

पुलिस ने केएलओ (केएन) गुट के दो शिविरों को भी नष्ट कर दिया है.

पुलिस ने चरमपंथियों के शिविरों से भारी मात्रा में आईईडी सामग्री, विस्फोटक, तार समेत कई अन्य चीजें बरामद की हैं.

साल 1995 से सक्रिय केएलओ पश्चिम बंगाल और असम से कुछ इलाकों को मिलाकर अलग कामतापुर राज्य की मांग पर सशस्त्र विद्रोह कर रहा है. हालांकि अब इस संगठन में दो अलग-अलग गुट बन गए हैं जिसमें एक गुट इस समय सरकार के साथ बातचीत की प्रक्रिया में है.