मीना शर्मा
============
आज दिनांक 8/11/2022 को गुरू नानक जयंती के पावन मौके पर तिनसुकिया शहर के बीचोबीच से एक शोभायात्रा निकाली गई जिसमे मानवाधिकार सहायता संघ तिनसुकिया जिले के सदस्यों ने शोभायात्रियों के बीच पीने के पानी की बोतलें और लड्डू वितरण किए।
इस शोभायात्रा में लगभग एक हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उपस्थित थे
राष्ट्रीय मुख्य महासचिव जबा हाजारीका, प्रदेश चेयरमैन रानु सैकिया, जिला प्रमुख शिबू तालुकदार, जिला अध्यक्षा मुन्नी दत्ता, जिला प्रभारी नबेंदु रोय, जिला मंत्री अफ्रीदी हुसैन और जिला सदस्य रीता दत्ता।
जबा हाजारीका
मानवाधिकार सहायता संघ ( महिला प्रकोष्ठ )
असम