हैलाकांडी, 28 दिसंबर (भाषा) असम के करीमगंज जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर कथित तौर पर दाखिल होने की कोशिश कर रहे बदमाशों को रोकने के लिए पुलिस ने गोलीबारी की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से बदमाशों का समूह नीलमबाजार इलाके में घुसकर कथित तौर पर गायों को ले जाने और कीमती सामान की चोरी करने की योजना बना रहा है, जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक देव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार रात को इलाके में डेरा डाला।.
असम में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास, #BSF ने #YabaTabletSeizure की 17,000 "याबा" गोलियां जब्त कीं, जिनकी अनुमानित कीमत 1.70 करोड़ है, और एक तस्कर को भी पकड़ा। #SayNoToDrugs pic.twitter.com/NBr6h3E8LN
— Anamika Thakur (@anamika943) December 28, 2022
असम के करीमगंज जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर कथित तौर पर दाखिल होने की कोशिश कर रहे बदमाशों को रोकने के लिए पुलिस ने गोलीबारी की. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से बदमाशों का समूह नीलमबाजार इलाके में घुसकर कथित तौर पर गायों को ले जाने और कीमती सामान की चोरी करने की योजना बना रहा है. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक देव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार रात को इलाके में डेरा डाला.
भारत-बांग्लादेश सीमा…घरों, गलियों, खेतों व तालाबों से होकर गुजरती है।घर का एक हिस्सा भारत में है तो दूसरा बांग्लादेश में है।दरवाजा एक देश में तो खिड़की दूसरे मुल्क में खुलती है।यहाँ तस्करों पर नजर रखना भी चुनौती है। गली में #BSF व #BGB के लिए आमने-सामने खड़े होने की जगह तक नहीं। pic.twitter.com/6DFuMMPopt
— Jitender Bhardwaj (@journo_jitendra) December 18, 2022