देश

असदउद्दीन ओवैसी से गठबंधन करने को तैयार हैं भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर-भारत में जन्म लेगी नई विचारधारा

नई दिल्ली: भारत में दलित समुदाय के सबसे लोकप्रिय नेता और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पौत्र तथा भरिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश अंबेडकर के साथ हमारे प्रधान संपादक मुफ़्ती ओसामा इदरीस नदवी की ऑल इण्डिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन से गठबंधन के सबन्ध में बातचीत हुई देखिए उन्होंने क्या कहा ?

सवाल: प्रकाश अंबेडकर जी सोशल मीडिया पर आपके और असदउद्दीन ओवैसी के बीच गठबंधन की खबरें आरही हैं,इनकी क्या सच्चाई है ?

प्रकाश अंबेडकर :हाँ गठबंधन तो बस ये कि हमने कहा कि हम ओवैसी के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं,Aimim की तरफ से भी ब्यान आया है कि वो भी गठबंधन करने को तैयार हैं,अब इस बारे में बातचीत आगे बढ़ेगी ये तो बस शुरुआत है।

सवाल : किन किन शर्तों पर आपने ओवैसी के साथ गठबंधन किया है ?

प्रकाश अंबेडकर : नही नही अभी इस बारे में कुछ तय नही हुआ है,आगे इस पर बातचीत होगी

सवाल : ओवैसी की छवि मीडिया में कट्टरपंथी मुस्लिम नेता की बन चुकी है,इसको ही देशभर में फैलाया जाता है,तो आप उनको कट्टर मानते हैं या नही ?

प्रकाश अंबेडकर: इलेक्शन कमीशन ने जिस को Recognize किया है,हम कौन होते हैं उसको अच्छा या बुरा कहने वाले?जिसको दुःख या ऐतराज हो वो जाये इलेक्शन कमीशन और शिकायत करे।

सवाल: क्या आपका गठबंधन उत्तर प्रदेश में भी रहेगा ?

प्रकाश अंबेडकर : नही नही हमारा गठबन्धन सिर्फ अभी महाराष्ट्रा में है,उत्तर प्रदेश या अन्य जगहों पर आगे देखेंगे।

प्रकाश अंबेडकर से हुई बातचीत से पहले असदउद्दीन ओवैसी की तरफ़ से भी आधिकारिक तौर पर ब्यान आचुका है कि वो भरिप बहुजन महासंघ के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं,अगर दोनों के बीच समझौता होजाता है तो ये भारत मे एक नई राजनीतिक शक्ति का जन्म होगा।