नई दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा के समय से पहले भंग होजाने के कारण राज्य में चुनावी बिगुल बज चुका है,जहां खेल बीजेपी और काँग्रेस की समझ से बाहर है तो वहीं टीआरएस और Aimim ने किला फतेह करने की पूरी तय्यारी करली है।
टीआरएस और मजलिस के बीच अभी किसी भी तरह का आपसी गठबंधन को लेकर औपचारिक ब्यान तो नही आया है,लेकिन केसीआर और ओवैसी की दोस्ती ने नींद उड़ा रखी है।लोगों का कहना है कि ओवैसी और चंद्रशेखर राव ने मिलीभगत करके विधानसभा भंग करी है।
असदउद्दीन ओवैसी ने चुनावी के लिये कमर कस ली है और शहर हैदराबाद की 7 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है,जिससे विपक्ष में और ज़्यादा हलचल मचनी शुरू होगई है,आगामी लोकसभा में असदउद्दीन ओवैसी को भी हैदराबाद लोकसभा से चुनाव जीतना है इस लिए ये बहुत महत्वपूर्ण मौक़ा है।
असदउद्दीन ओवैसी ने 7 प्रत्याशियों के नाम इन विधानसभा सीटों पर ऐलान किया है…
- अकबरुद्दीन ओवैसी -चन्द्रायण गुट्टा विधानसभा
- सय्याद अहमद पाशा क़ादरी- याकुतपुरा
- मुमताज़ अहमद खान- चारमीनार
- मोहम्मद मोज़ज़्म खान- बहादुरपुरा
- अहमद बिन अब्दुल्लाह ब्लाला- मलक्पेट
- जाफर हुसैन मेराज- नामपल्ली
- कौसर मुहियुद्दीन- कारवाँ