ब्योरो रिपोर्ट स्टेट हेड धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान
A grand welcome to CM Sh. Ashok Gehlot ji in Bara, Rajasthan.
The crowd of around 60,000 people shows that the work done by the Gehlot govt. has been appreciated by the people and has decided to re-elect the Gehlot government.
pic.twitter.com/EoFnzg81y0— Team Lokesh Sharma (@_Team_LS) November 3, 2022
गहलोत की पायलट को सलाह, बयानबाजी पर नहीं, सरकार रीपीट करने पर दें ध्यान
अलवर जिले के खैरथल पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के बयानबाजी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह समय बयानबाजी करने का नहीं है। उन्हें इस प्रकार की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। पार्टी आलाकमान ने ऐसा न करने के लिए मना भी कर रखा है। इसलिए हम लोग अनुशासन में हैं और चुप हैं। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। प्रतिदिन पैदल चल रहे हैं ताकि केंद्र सरकार पर दबाव बना सकें। इस दौरान ऐसी बयनाबाजी करना ठीक नही है। अलवर जिले के खैरथल में पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी।
ANI MP/CG/Rajasthan
@ANI_MP_CG_RJ
There is no challenge for us. In politics, everyone has ambition. Why do we feel bad? The only difference is the approach. We all should win the next polls together. It’s necessary for the country & Congress: Rajasthan CM & Cong leader Ashok Gehlot on challenges within the party