दुनिया

अवैध ज़ायोनी शासन ने ग़ज़्ज़ा पर फिर से हमले शुरू किये, 29 फ़लस्तीनी शहीद, दर्ज़नों ज़ख़्मी : रिपोर्ट

अवैध ज़ायोनी शासन ने ग़ज़्ज़ा पर फिर से हमले शुरू कर दिये हैं।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि ज़ायोनी शासन ने अमरीका के समर्थन की छाया में ग़ज़्ज़ा में फिर से जनसंहार शुरू कर दिया है।

नासिर कनआनी के अनुसार ख़ून के प्यासे ज़ायोनियों ने 15000 से अधिक फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार के बाद अमरीका के समर्थन से ग़ज़्ज़ा में पुनः हत्याओं का सिलसिला शुरू कर दिया है। शुक्रवार पहली दिसंबर को अवैध ज़ायोनी शासन ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हमलों का नया दौर शुरू किया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीकी विदशेमंत्री के अवैध ज़ायोनी शासन से जाने से कुछ समय पहले ही ज़ायोनी सैनिकों ने फ़िलिस्तीनी महिलाओं, बच्चों और आम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

उनका कहना था कि विश्व के बहुत से देश और वहां की जनता ग़ज़्ज़ा में स्थाई संघर्ष विराम की मांग कर रहे हैं किंतु अमरीका का समर्थन प्राप्त अवैध ज़ायोनी शासन इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। नासिर कनआनी कहते हैं कि स्वभाविक सी बात है कि इसकी ज़िम्मेदारी अवैध ज़ायोनी शासन के समर्थकों विशेषकर अमरीका और कुछ पश्चिमी देशों पर जाएगी।

याद रहे कि क़तर की मध्यस्थता से हमास और ज़ायोनियों के बीच 4 दिनों के संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी। बाद में इसको दो बार, दो दिनों के लिए और एक बार एक दिन के लिए बढ़ाया गया। इस प्रकार से पिछले शुक्रवार से आरंभ होने वाले यह संघर्ष विराम, शुक्रवार पहली दिसंबर को समाप्त हो गया। यह संघर्ष विराम बंदियों के आदान-प्रदान के लिए किया गया था।

ग़ज़्ज़ा की जंग, नेतन्याहू के ताबूत पर आख़िरी कील तो साबित नहीं हो रही है

आख़िरकार सात दिन के युद्ध विराम की समाप्ति के बाद इस्राईल ने एक बार फिर ग़ज़्ज़ा पर भीषण हमले शुरु कर दिए जिसके दौरान दसियों फ़िलिस्तीनी शहीद और घायल हो गये।

इस्राईल और हमास के बीच पहले चार दिन की जंग बंदी का समझौता हुआ जो दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया और फिर उस अवधि में एक दिन का और भी विस्तार किया गया ताकि क़ैदियों का आदान प्रदान हो सके। गुरुवार की रात जैसे ही युद्ध विराम समाप्त हुआ शुक्रवार की सुबह ही इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा के कई इलाक़ों पर भीषण बमबारी की जिसमें कम से कम 29 फ़िलिस्तीनी शहीद और दर्जनों घायल हो गए हैं।

इससे पहले विश्व खाद्य संगठन “डब्ल्यूएफडी” के कार्यकारी निदेशक सिंडी मैक्केन ने चेतावनी दी है कि अगर इस्राईल और हमास के बीच संघर्ष विराम समाप्त होता है और युद्ध फिर से शुरू होता है, तो ग़ज़्ज़ा में भुखमरी शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा में जो हो रहा है वह दुखद है और हमें हर हाल में ग़ज़्ज़ा के लोगों तक खाना पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ज़रूरत इस बात की है कि हम खुद वहां जाकर संतुष्ट हो सकें कि जरूरतमंदों तक खाना पहुंच रहा है।

इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को आंतरिक और बाहरी दबावों का सामना है। आंतरिक दबाव और क़ैदियों की रिहाई के समझौते की वजह से वह युद्ध विराम पर राज़ी तो हो गये क्योंकि क़ैदियों की रिहाई के लिए समझौता करने पर उन पर भारी दबाव था और इस्राईली जनमत लगातार प्रदर्शन करके क़ैदियों की रिहाई के लिए दबाव डाल रहा था जबकि दूसरी ओर उनके मंत्रीमंडल के दो कट्टरपंथी मंत्रियों ने उनसे साफ़ तौर पर कह दिया था कि अगर युद्ध विराम में विस्तार हुआ तो वह उनकी सरकार ही गिरा देंगे।

इस्राईल ने जब से ग़ज़्ज़ा पर बमबारी शुरु की है तब पूरी दुनिया ख़ासतौर पर यूरोपीय देशों में इस्राईल और नेतन्याहू के ख़िलाफ़ और फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं।

दुनिया के ज़्यादातर लोग ग़ज़्ज़ा में युद्ध विराम की मांग कर रहे हैं लेकिन इस्राईल किसी की बात पर ध्यान देने को तैयार नहीं है। हमास के ख़ात्मे की सपना देने वाले नेतन्याहु को अब तक क्या मिला? क्या 50 से अधिक समय तक ग़ज्ज़ा को बारूद के ढेर में बदलने वाले नेतन्याहू अपने मक़सद में कामयाब हो गये और हमास के ख़तरे से उन्होंने ज़ायोनियों को सुरक्षित कर लिया।

यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि ग़ज़्ज़ा पर लगभग 53 दिन तक आग बरसाने के बावजूद इस्राईली सेना को ग़ज़्ज़ा में कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और अब भी युद्धविराम के बाद जब दोबारा जंग शुरु हुई तब भी उसे कई मोर्चों पर मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है।

आज भी फ़िलिस्तीनी संगठनों ने इस्राईल के हमलों के जवाब में इस्राईल के कई शहरों और सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं जबकि सदीरूत और असक़लान जैसी इस्राईली बस्तियों के निवासियों को शरणस्थलों में चले जाने की अपील की गयी है। अब तक इस्राईली नेताओं की यह बात समझ में आ चुकी है कि हमास को ख़त्म करने का सपना, एक सपना ही है लेकिन वह इस्राईल के आम जनमत को धोखा देने के लिए ग़ज़्ज़ा को अपनी क्रूरता का निशाना बनाए हुए है।