दुनिया

अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में इस्राईली हेलीकाप्टर गिर कर तबाह, चालक मारा गया!

अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में जायोनी शासन का एक हेलीकाप्टर गिर कर तबाह हो गया जिससे उसके चालक की मौत हो गयी।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार जायोनी संचार माध्यमों ने आज एक हेलीकाप्टर के गिर कर तबाह होने की सूचना दी है परंतु इस घटना के कारणों की ओर कोई संकेत नहीं किया है।

जायोनी समाचार पत्र “जेरुसेलम पोस्ट” ने अपनी आज की रिपोर्ट में लिखा है कि एक इस्राईली हेलीकाप्टर तटीय नगर नतानिया में गिरकर तबाह हो गया और उसका चालक भी मारा गया।

जायोनी सूत्रों के अनुसार घटना के बाद राहतकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे पर हेलीकाप्टर के चालक की मौत हो चुकी थी।