दुनिया

अल अहली अस्पताल पर हुए हमले पर बाइडेन ने कहा-“इस घटना से उन्हें गहरा दुख और क्षोभ हुआ है”

इसराइल की यात्रा पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रति जो बाइडन ने इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मिलने के बाद उनसे कहा कि ‘ऐसा लगता है कि इसे किसी और टीम द्वारा अंजाम दिया गया है.’

बाइडेन ने कहा, “इस घटना से उन्हें गहरा दुख और क्षोभ हुआ है.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “जो कुछ मैंने देखा उस आधार पर लगता है कि आप ने नहीं बल्कि, यह काम किसी अन्य टीम द्वारा किया गया है. लेकिन ऐसे बहुत लोग हैं जिन्हें ये स्पष्ट नहीं है, इसलिए हमें बहुत सारी चीजों को काबू करना है.”

ग़ज़ा अस्पताल पर हुए हमले पर कई देशों के नेताओं ने ‘निंदा’ की और इसे ‘जनसंहार’ कहा है.

फ़लस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अल अहली अस्पताल पर हुए हमले को ‘भयावह युद्ध नरसंहार’ बताया है. उन्होंने कहा, “इसराइल ने सारी हदें पार कर दी हैं.”

हमास हमले के बाद शुरू से ही प्रतिक्रिया देने में सावधानी बरने वाले और अमेरिकी मध्यस्थता में इसराइल के क़रीब आ रहे सउदी अरब ने भी इसराइल की कड़ी निंदा की है.

ग़ज़ा के स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि ग़ज़ा के अल अहली अस्पताल पर इसराइल के हवाई हमले में क़रीब 500 लोगों की मौत हो गई है.