उत्तर प्रदेश राज्य

अलीगढ : 3 बच्चो की माँ बीना ने प्रेमी मनोज क़े हाथों अपने पति सुरेश की हत्या करा दी!

 

TRUE STORY
@TrueStoryUP
UP क़े अलीगढ में 3 बच्चो की माँ बीना ने प्रेमी मनोज क़े हाथों अपने उस पति सुरेश की हत्या करा दी जिसके साथ वह 14 बरस पहले 7 जन्म क़े बंधन में बंधने का वचन लेकर अपने मायके से ससुराल आई थी। मनोज ने घर क़े बाहर बैठकर मोबाइल में रील्स चला रहे सुरेश को गोली मारकर मौत की नींद सुलाया और थाने पहुंच सरेंडर कर दिया।

गोली चलते ही बीना भी घर से बाहर आ गई थी.. उसने मनोज को भागने का पूरा मौका दिया। पुलिस ने मनोज से पूछताछ की तो उसने अफेयर में मर्डर की बात कही। अब बीना भी पकड़ी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *