उत्तर प्रदेश राज्य

#अलीगढ : झगडे की सूचना देने पर पुलिस नें #पत्रकार के ही ख़िलाफ़ लिखा मुकदमा, पत्रकार समाज कल्याण समिति के बैनर तले कोतवाली खैर में पत्रकारों ने दिया धरना : रिपोर्ट

via : रूप किशोर राजपूत
============
*झगडे की सूचना देने पर पुलिस नें पत्रकार के ही खिलाफ लिखा मुकदमा
पत्रकार समाज कल्याण समिति के बैनर तले कोतवाली खैर में पत्रकारों ने दिया धरना रिपोर्ट — राजेंद्र चतुर्वेदी

अलीगढ l खैर कोतवाली पुलिस नें गुरुवार को कस्बे में झगडे की सूचना देने बाले पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया l पत्रकार पर मुकदमे की सूचना मिलते ही पत्रकारों में रोष छा गया l पत्रकार समाज कल्याण समिति के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल व जिलाध्यक्ष कैलाश गोयल के नेतृत्व में जिले भर से सैकड़ो की संख्या में पत्रकार कोतवाली खैर परिसर में धरने पर बैठ गए l पत्रकारों नें पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए रोष जताया कि सूचना देने वाले पत्रकार पर पुलिस नें कुछ ही घंटो में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन पत्रकार की तहरीर पर जांच कर कार्यवाही करने की बात कही गई l पत्रकारों के धरने पर बैठने की सूचना पर पुलिस- प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए l सीओ खैर आरके शिशोदिया नें पत्रकार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने की जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार का नाम जांच में मुकदमे से हटा दिया जायेगा साथ दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी l गैरतलब है कि खैर निवासी पत्रकार पुनीत गोयल लम्बे समय से खनन माफियाओ के खिलाफ खबरें लिख रहे थे इसी क्रम में उनको किसी अज्ञात व्यक्ति नें फोन पर ख़बर ना लिखने की धमकी दी थी l पत्रकार नें धमकी देने बाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ खैर पुलिस को तहरीर दी थी l बुधबार की रात पत्रकार नें खैर कस्बे में चल रहे एक झगडे की सूचना पुलिस को दी थी पुलिस नें उल्टा सूचना देने बाले पत्रकार को भी मारपीट, झगडे के मुकदमे में आरोपी बना दिया l पुलिस-प्रशासन के आलाअधिकारीयों के आश्वासन पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल और जिलाध्यक्ष कैलाश गोयल नें धरना समाप्त कर दिया l इस मौके पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के मण्डल अध्यक्ष अमित वर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, जिलाध्यक्ष कैलाश गोयल, युवाविंग के जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर बालाजी, जिला सचिव अरुण शर्मा, तहसील अध्यक्ष गभाना भूरा सोलंकी, पंकज ठाकुर, कुलदीप शर्मा, नीरज गौतम, नरेन्द्र चौहान,अमोल बंसल, पंकज चौधरी, राकेश चौधरी,मुकेश उपाध्याय, शिवम गोयल, गगन शर्मा, संजय शर्मा, आसिफ हुसैन, अमित कुमार,भोला, अस्वनी गौड, अमित दिक्षित, कमल सिंह, रविराज, आदि पत्रकार साथी मोजूद रहे।*