उत्तर प्रदेश राज्य

अलीगढ़, पत्रकारों की आवाज़ बुलन्द करेगा राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ : ज़िलाध्यक्ष धर्मेन्द्र राघव

M Rashid
=============
·
पत्रकारों की आवाज बुलन्द करेगा राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ

अलीगढ़,। रविवार को राजा महेन्द्र प्रताप पार्क तस्वीर महल चौराहा पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की साप्ताहिक बैठक हुई। जिसमें संगठन की मजबूती के अलावा सोशल मीडिया पर पत्रकारों के विरुद्ध बयानबाजी करने वाले कथित लोगो के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए रोस्टर आधारित बैठक का शेड्यूल तैयार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही समयबद्ध तरीके से जिला इकाई की बैठकें आयोजित कराने का भी निर्णय लिया गया।

जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र राघव ने कहा कि पत्रकारों की आवाज को बुलन्द करते हुये उनको खोया हुआ सम्मान वापस दिलाते हुये । पुलिस या प्रशासन द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध अवैध रूप से कार्यवाही करने से बाज नहीं आएंगे तो पत्रकारों द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान आगामी बैठक कर संगठन के साथ-साथ कोष की मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया। सदस्यों से आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई। वही पत्रकार हित से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर पत्रकार बंधुओं में सत्यवीर सिंह यादव, पुष्पेन्द्र सिंह, अहोराम सिंह, अनवर खान, नौशाद अब्बासी, चाहत अब्बासी, फरहत अली खान, नगमा, रॉकी ऑलोक, मौहम्मद राशिद, फकरूद्दी अहमद, बबलू खां, आदि ने विचार विमर्श किया।