उत्तर प्रदेश राज्य

अलीगढ़ : दबिश के दौरान एसओजी सिपाही याक़ूब की सर में गोली लगने से मौत पर #AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उठाये सवाल!

अलीगढ़। गोकशी के आरोपियों की तलाश में दबिश के दौरान पिस्टल अनलॉक करते समय गोली चल गई। सिर में गोली लगने से एसओजी सिपाही की मौत हो गई और एक दरोगा घायल हो गया।

Asaduddin Owaisi
@asadowaisi
A jammed pistol – accidentally got fired- pierced SIs abdomen and hits Yqaoobs head ,so what must have Yaqoob body position at the time of fire ???? ? I am sure inquiry will be done.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोकशी के आरोपियों की तलाश में थाना गांधीपार्क, गभाना एवं एसओजी की संयुक्त टीम गभाना में दबिश देने गई थी। वहां पर उप निरीक्षक मजहर हसन की पिस्टल फंस गई, जिसे दूसरे उप निरीक्षक राजीव कुमार ने अनलॉक करने का प्रयास किया।

तभी पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो राजीव कुमार के पेट में लगते हुए पास में खड़े एसओजी हेड कांस्टेबल याकूब के सिर में जा लगी। दोनों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने याकूब को मृत घोषित कर दिया। उप निरीक्षक राजीव कुमार का उपचार चल रहा है ।

 

Saba Khan
@ItsKhan_Saba
#Aligarh: Bereaved father of constable Yakub said it’s difficult to believe the official statement while talking to media regarding the accidental death of his son Constable Yakub during the alleged encounter. Demands enquiry.

According to the statement Yakub Khan, was shot in the head and died from a bullet “accidentally” fired from the jammed pistol of Sub-Inspector (SI) Rajeev during a raid to nab suspects of cow slaughter in Aligarh district last night.

Expressing his suspicion Asaduddin Owaisi wrote on his X handle “A jammed pistol – accidentally got fired- pierced Sub-Inspector’s abdomen and hit Yakoob’s head, so what must have Yaqoob’s body position at the time of fire ???? ? I am sure inquiry will be done.”

Sadaf Afreen صدف
@s_afreen7

1) July, 2024, अलीगढ़ में दरोगा राजीव कुमार ने पिस्टल अनलॉक करने की कोशिश की और गोली चल पड़ी, जो सीधा सिपाही याकूब की सिर में लगी और सिपाही याकूब की मौत हो गई!
2) Dec, 2023, अलीगढ़ में इशरत अपने बेटे के साथ पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाना आई थी!
इस दौरान दरोगा मनोज कुमार शर्मा के हाथ में मौजूद पिस्टल से गोली चल और सीधा जाकर इशरत के सर पे लगी!
इशरत जहां की मौत हो गई!

Journo Mirror
@JournoMirror
अलीगढ़: सब इंस्पेक्टर राजीव की जाम हुई पिस्तौल से गलती से चली गोली, कांस्टेबल याकूब के सिर में लगी, मौके पर हुई मौत, असदुद्दीन ओवैसी ने की जांच की मांग

 

Uved Muazzam 🇮🇳
@mohd_uved
ये खबर आपको हैरान कर देगी
अलीगढ़: सिपाही याकूब को घर से बुलाने के लिए पुलिस आई और बोला कि गौकाशों को पकड़ना है उन्हें सूचना मिली है साथ चलो , सिपाही याकूब दबिश देने के लिए अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चले गए
फिर अचानक खबर आती है कि गोकशों को पकड़ने , दबिश के दौरान दरोगा राजीव की पिस्टल से चली गोली से सिपाही याकूब की मौत हो गई है
दरोगा राजीव का कहना है कि गोली धोके से चली जो उनके पेट को छूते हुए सिपाही याकूब के सर में जा लगी ? ये कैसे संभव है सर और पेट दोनों एक सीध में ?
खैर पुलिस ने अपना बयान दे दिया है वीडियो देखिए ,
फोटो याकूब का है जिनकी गोली लगने से मौत हुई है …

 

Millat Times
@Millat_Times
उत्तेर प्रदेश के अलीगढ़ में सिपाही याकूब को घर से बुलाने के लिए पुलिस आई और बोला कि गौकशों को पकड़ना है उन्हें सूचना मिली है साथ चलो , सिपाही याकूब दबिश देने के लिए अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चले गए
फिर अचानक खबर आती है कि गोकशों को पकड़ने और दबिश के दौरान दरोगा राजीव की पिस्टल से चली गोली से सिपाही याकूब की मौत हो गई है
दरोगा राजीव का कहना है कि गोली धोके से चली जो उनके पेट को छूते हुए सिपाही याकूब के सर में जा लगी और सिपाही याक़ूब की मौत हो गई|

Piyush Rai
@Benarasiyaa
A UP police constable Yakoob got shot in the head and died from the bullet “accidentally” fired from jammed pistol of sub-inspector (SI) Rajeev during a raid to nab suspects of cow slaughter in Aligarh district last night. As per official statement, SI Rajeev was trying to load the jammed pistol when it fired and bullet when through SI Rajeev’s abdomen and hit constable Yakoob in the head.