देश

अलवर, स्टेडियम निर्माण के नाम पर नट बस्ती कर रहे ख़त्म : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

स्टेडियम निर्माण के नाम पर नट बस्ती कर रहे ख़त्म
अलवर/ किशनगढ़ तहसील के ग्राम बंबोरा मे स्टेडियम निर्माण के नाम पर पूरी की पूरी नट बस्ती को उजाड़ा जा रहा है। बृज कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर पंकज गुप्ता ने बताया कि नट समाज के ये लोग 50 वर्ष से रह रहे है।

दबंग लोगो की दबंगई के चलते इस जमीन पर 2 नवंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यहा पर स्टेडियम का शिलान्यास भी करा लिया है। इससे पहले भी जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है।बस्ती के पानी के कनेक्शन काट दिए गए है और रास्ते मे JCB से गढ्ढे कर चारो तरफ तारबंदी कर दी गई है।मजबूरन समाज के लोग अपनी महिलाओ और बच्चो के साथ अलवर कलेक्ट्रेट मे पड़ाव डाल रहे है