विशेष

अर्चना तिवारी को ग़रीबों का अपमान करने के लिए सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगनी चाहिए मगर वह उल्टा उसपर गर्व और कर रहीं हैं

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
आज मैंने X पर एक YouTuber का वीडियो देखा, उसमें वह YouTuber महिला ग़रीबों और बेबस लोगों का मज़ाक बना रहीं थीं,

मैंने तीखी भाषा के कैप्शन के साथ वह वीडियो पोस्ट कर दिया,

बाद में वही YouTuber जिनका नाम अर्चना तिवारी है वह एक वीडियो बनाकर पोस्ट करती हैं और उस वीडियो में मेरा नाम कोई “यादव यादव” करके बताती हैं,

जो वीडियो अर्चना तिवारी ने प्रतिक्रिया में पोस्ट किया उसमें उन्होंने यह कहीं भी नहीं बताया कि

उन्होंने गरीबों का मज़ाक क्यों बनाया?

उन्होंने झारखंड के आदिवासी समाज के कल्चर को बिना जाने पहचाने उनकी खिल्ली क्यों उड़ाई?

यदि अर्चना तिवारी को बचपन से ही रहने के लिए सिर के ऊपर छत मिली है तो क्या इनमें इतनी भी संवेदनाएं नहीं हैं कि

जो बेचारे गरीब लोग किसी भी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनके प्रति एक सम्मान का भाव रखें?

दरअसल अर्चना तिवारी को गरीबों का अपमान करने के लिए सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगनी चाहिए मगर वह उल्टा उसपर गर्व और कर रहीं हैं।

@ArchanaRajdharm
जी यदि थोड़ी भी मानवता है आपके अंदर तो ग़रीबों से उनका मज़ाक बनाने के लिए माफ़ी क्यों नहीं मांग लेती हो?

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
इन मोहतरमा का नाम
@ArchanaRajdharm
है। ये किसी एक YouTube Channel के लिए काम करती हैं,

इन्होंने रिपोर्टिंग तो बहुत की है मगर ये अब तक यह नहीं सीख पाईं कि

किसी की गरीबी देखकर उसका उपहास नहीं किया जाता है, अगर आप किसी की गरीबी पर ठहाके मारकर हंसोगे तो

आप एक ज़िम्मेदार पत्रकार तो छोड़िए एक बेहतर इंसान भी नहीं हो।

जो बात यह इतने दांत निकालकर कह रही है यह #सावधानी के साथ संतुलित शब्दों में भी कह सकती थी

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
आज जस्टिस बी.आर गवई ने बुल्डोजर एक्शन लेने वाले राज्यों की जबरदस्त क्लास लगाई है🔥

जस्टिस बी.आर गवई ने कहा कि

“प्रशासन मनमाने ढंग से किसी का घर नहीं गिरा सकता, अगर ऐसा कोई भी अधिकारी किसी का भी घर मनमाने या अपनी मर्जी से गिराता है, तो उसपर कार्यवाई भी होनी चाहिए”

यही नहीं आज सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि

आप आरोपी के कारण उसके पूरे परिवार को परेशान नहीं कर सकते।