मनोरंजन

अरुणा ईरानी, एक शानदार अदाकारा

अरुणा ईरानी। एक शानदार अदाकारा। अरुणा जी ने फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट की हैसियत से काम शुरू किया था। 1961 में आई गंगा-जमना में इन्होंने पहली दफा काम किया था। फिर 1962 की धर्मेंद्र-माला सिन्हा की अनपढ़ बाल कलाकार के तौर पर इनकी दूसरी बड़ी व चर्चित फिल्म थी। युवा हुई तो कुछ फिल्मों में हीरोइन के तौर पर भी काम किया। जैसे कि अमिताभ बच्चन के साथ बॉम्बे टू गोवा में। लेकिन हीरोइन के तौर पर इनका करियर चल नहीं पाया। मगर जब ये चरित्र किरदारों में उतरी, तो बस इनकी ज़िंदगी ही बदल गई। इन्होंने कॉमेडी खूब की। वहीं वैंप के किरदारों में भी इन्होंने जान फूंक दी। आज अरुणा ईरानी जी का जन्मदिन है। आज ही के दिन यानि 18 अगस्त को साल 1946 में अरुणा जी का जन्म हुआ था।