देश

अरुणाचल प्रदेश : चीन की सीमा से लगा भारत का पहला गांव काहो में?

भारत सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और मॉडल गांव तैयार करने के लिए काम कर रही है।

भारत की तरफ से यह आखिरी गांव है और चीन की तरफ से पहला। वैसे तो इधर 116 लोग रहते हैं लेकिन कुछ लोग बाहर चले गए हैं इसलिए यह संख्या थोड़ी कम हो गई है। यहां पर्यटक आ रहे हैं। होम स्टे है लेकिन थोड़ा महंगा है। सड़क अच्छी होनी की वजह से सामान लाने में दिक़्कत नहीं होती : स्थानीय

हम 16 घरों में 79 लोग रहते हैं। सरकार ने सड़क बनवाई है जिससे काफी मदद मिली है। हमारे भारतीय सेना से अच्छे रिश्ते हैं। 1962 में वे नहीं होते तो शायद हम यहां नहीं होते। भारतीय फौजी हमें मेडिकल आदि चीज़ों में काफी मदद करते हैं। सरकार (मोबाइल) नेटवर्क के बारे में थोड़ा सोचे : स्थानीय