विशेष

अरुणाचल प्रदेश के डोंग गांव में शाम 4 बजे ही अंधेरा हो जाता है!

Harish Yadav
=============
अरुणाचल प्रदेश के डोंग गांव में सूरज सबसे पहले निकलता है. यहां सूरज सुबह 3 से 4 बजे के बीच निकलता है. डोंग गांव को भारत का पहला सूर्योदय स्थल कहा जाता है. यहां सूरज निकलने के कारण इसे ‘उगते सूरज की भूमि’ भी कहा जाता है.
डोंग गांव अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में स्थित है. जहां भारत का पहला सूर्योदय होता है.
इस गांव को “भारत का पहला सूर्योदय स्थल” भी कहा जाता है.
सूर्योदय देखने के शौकिन दूर-दूर से इस गांव को देखने के लिए काफी लोग व पर्यटक आते हैं. डोंग वैली में सबसे पहले सूरज निकलने का नज़ारा देखना अदभुत है.

डोंग गांव के बारे में कुछ और खास बातेंः-

डोंग गांव, चीन और म्यांमार के बीच समुद्र तल से करीब 1,240 मीटर की ऊंचाई पर है.
डोंग गांव में दिन-रात का चक्र बाकी देशों के मुकाबले अलग है. यहां शाम 4 बजे ही अंधेरा हो जाता है.
डोंग गांव में सूर्योदय देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. सूर्योदय देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं.
नए साल पर देशभर के लोग यहां सूरज की पहली किरण देखने आते हैं.
डोंग गांव में घूमने लायक जगहें: नेचुरल हॉट स्प्रिंग्‍स और किबिथु विलेज.
डोंग गांव में स्वदेशी जनजातियों के लोग रहते हैं.
डोंग वैली को भारत की ‘उगते सूरज की भूमि’ के नाम से भी जाना जाता है.
यहां दिन लगभग 12 घंटे का होता है.
यहां शाम 4 बजे तक सूर्यास्त हो जाता है.
इस गांव में स्वदेशी जनजातियों के लोग रहते हैं.
यहां नेचुरल हॉट स्प्रिंग्‍स और किबिथु विलेज जैसी घूमने की जगहें हैं.
साल 1999 से पहले तक माना जाता था कि सूरज की पहली किरणें अंडमान के कच्छल द्वीप पर पड़ती थीं.
नए साल में अपने जीवन को ऊर्जा से भरने के लिए कई पर्यटक यहां आते हैं.
भारत में सबसे पहले सूर्य कहाँ दिखाई देता है???
अरुणाचल प्रदेश में डोंग घाटी है, यहां एक गांव है, जिसका नाम है डोंग. इस डोंग गांव में ही सबसे पहले सूर्योदय होता दिखाई देता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सुबह 4 बजे के करीब यहां सूर्योदय हो जाता है और शाम के 4 बजे तक सूर्यास्त होने लगता है.
ये गांव धरती से करीब 1240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
अरुणाचल प्रदेश में सूर्योदय 2 घंटे पहले क्यों होता है??
अरुणाचल प्रदेश पूर्व में और गुजरात पश्चिम में स्थित हैं. पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है, इसलिए पूर्वी भागों में सूर्योदय पहले होता है.
अरुणाचल प्रदेश और गुजरात के बीच लगभग 30° देशांतर का अंतर है, जिससे समय में 2 घंटे का अंतर होता है
अरुणाचल प्रदेश में सबसे पहले सूरज क्यों उगता है??
चूंकि अरुणाचल प्रदेश पूर्व में है , इसलिए यहां गुजरात की तुलना में सूरज पहले उगता है.
चूंकि हमारे पास केवल एक ही समय क्षेत्र है, इसलिए भारतीय मानक समय भारत के मानक मध्याह्न रेखा के समय से लिया जाता है और इसलिए, दोनों राज्यों में घड़ियाँ एक ही समय दिखाती हैं.

——————————————————————–

वह गांव, जहां उगता है सबसे पहले सूरज
सबसे पहले सूरज निकलने का सिलसिला जिस गांव में होता है वह अरुणाचल प्रदेश की डोंग वैली में मौजूद गांव डोंग है.
यहां सूरज निकलने का समय सुबह 3 से 4 बजे के बीच होता है. जब देश के बाकी इलाकों में लोग सो रहे होते है तब यहां सूरज उग चुका होता है और गांव के लोग काम पर निकल पड़ते हैं.
अरुणाचल प्रदेश के तवांग ज़िले में स्थित डोंग गांव में रात 2 से 3 बजे के बीच सुबह होता है:-
खासियत:- भारत में सबसे पहले सूरज निकलने वाला गांव
स्थितहै:- लोहित, ब्रह्मपुत्र, और सती नदियों के संगम पर
नाम का मतलब:- अरुण का मतलब सूर्य और चल का मतलब उदय, डोंग गांव को ‘उगते सूरज की भूमि’ के नाम से भी जाना जाता है.
यहां के स्वदेशी जनजाति के लोग प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर रहते हैं. सूर्योदय का अनुभव उनका जीवनशैली और मान्यताओं का हिस्सा है.