देश

अरविंद केजरीवाल ने ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ की घोषणा की’, कहा-बीजेपी का पूरा प्लान फ़ेल हो गया’

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ की घोषणा की है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”ये गारंटी केजरीवाल की गारंटी के नाम से लॉन्च की जा रही हैं. इस बारे में इंडिया गठबंधन के साथियों से चर्चा नहीं की गई है. लेकिन इंडिया गठबंधन के किसी भी साथी को इससे आपत्ति नहीं होगी.”

”इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अरविंद केजरीवाल इन गारंटियों को पूरा करवाएंगे.”

अरविंद केजरीवाल ने ये 10 गारंटी की घोषणा की

देश के अंदर 24 घंटे बिजली का इंतज़ाम किया जाएगा.
देश के सारे सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जाएगा.
देश के हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाए जाएंगे.
देश की जितनी ज़मीन पर चीन ने कब्ज़ा किया है उसको वापस लिया जाएगा.
अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा.
किसानों को एमएसपी के आधार पर फसलों के पूरे दाम दिए जाएंगे.
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.
एक साल के अंदर दो करोड़ लोगों को रोज़गार दिया जाएगा.
देश से भ्रष्टाचार ख़त्म किया जाएगा.
व्यापारियों के लिए व्यापार करने का रास्ता आसान किया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले में एक जून तक अंतरिम ज़मानत मिली हुई है.

अरविंद केजरीवाल बोले- ‘बीजेपी का पूरा प्लान फ़ेल हो गया’

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी का आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने का प्लान फ़ेल हो गया है.

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद केजरीवाल ने पार्टी के विधायकों से मुलाक़ात की.

केजरीवाल ने कहा, ”ना ये (बीजेपी) हमारी सरकार गिरा पाए, ना ये हमारे विधायकों को तोड़ पाए और ना ही ये हमारी पंजाब सरकार को नुक़सान पहुंचा पाए. इनका पूरा प्लान फ़ेल हो गया.”

”इनका (बीजेपी) पूरा प्लान इनके ही ख़िलाफ़ चला गया है. मुझे पता चला इन्होंने आप लोगों (आम आदमी पार्टी के विधायकों) को तोड़ने की कोशिश की, पर आप लोग नहीं टूटे.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”21 दिन के लिए बाहर आया हूं. दो जून को मुझे वापस जाना है. आप लोगों को ही पार्टी संभाल कर रखनी है.”

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को अंतरिम ज़मानत मिली है.

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने 21 मार्च को हिरासत में लिया था.