देश

अरविंद केजरीवाल ने कहा-आम आदमी पार्टी 2029 के चुनाव में देश को बीजेपी से मुक्त कराएगी!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी आम आदमी पार्टी 2029 के चुनाव में देश को बीजेपी से मुक्त कराएगी. केजरीवाल शनिवार को दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत जीतने के बाद संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि अगर 2024 के चुनाव में बीजेपी ने नहीं हारी तो आम आदमी पार्टी 2029 के चुनाव में देश को बीजेपी से मुक्त कराएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला हुआ है. हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. हमें धमकियां दी जा रही हैं. चारों तरफ से हम पर हमले किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा देख रहा है कि हो क्या रहा है. लोग पार्कों में चर्चा कर रहे हैं कि हो क्या रहा है. लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या मोदी जी अरविंद केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं. क्या मोदी जी अरविंद केजरीवाल को कुचलना चाहते हैं.

ये सवाल मैं नहीं बल्कि देश का बच्चा-बच्चा पूछ रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का नंबर-दो, तीन और चार नंबर के नेता जेल में हैं, लेकिन अब वो कह रहे हैं कि नंबर एक को भी जेल में डालो.

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में इस तरह का आक्रमण कभी नहीं देखा गया. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में बीजेपी का सबसे बड़ा चैलेंजर आम आदमी पार्टी है. बीजेपी को भविष्य में केवल आम आदमी पार्टी से खतरा है. इसलिए बीजेपी आम आदमी पार्टी को किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है.

दरअसल दिल्ली के कथित शराब घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को पांच बार बुला चुकी है. लेकिन वो पेश नहीं हुए हैं. इसके बाद ईडी ने अदालत की शरण ली. अदालत ने केजरीवाल से 17 फ़रवरी को अदालत में हाजिर होकर पेशी में न जाने की वजह बताने को कहा. अब ईडी ने अरविंद केजरीवाल को छठा समन जारी कर 19 फ़रवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.