देश

अरविंद केजरीवाल इस संकट से बड़े नेता के रूप में उभरकर बाहर आएंगे : भगवंत मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर कहा है कि देश के अंदर अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं.

उन्होंने कहा, “विपक्ष का कोई भी लीडर अगर बीजेपी के जुल्म के ख़िलाफ़ बोलता है तो उसके घर पर ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सीबीआई आती है. ये अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं. आज मैं इसलिए ये बात कह रहा हूं क्योंकि यही बात आडवाणी जी ने कही थी कि अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हो जाएंगे. जहां इनकी सरकार नहीं है, वहां राज्यपालों के जरिए तंग किया जा रहा है. मैं भी उसका पीड़ित हूं.”

उन्होंने कहा, “ममता दीदी को हर रोज तंग किया जा रहा है. हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार कर लिया. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जब भी कोई काम करते हैं एलजी टांग अड़ाता है बीच में. सुप्रीम कोर्ट के जरिए सरकार चलानी पड़ रही है. हम भी सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे हुए हैं. आरडीएफ़ का 5500 करोड़ रुपये रोका हुआ है.”

उन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के जेल में होने का भी ज़िक्र किया. पंजाब के सीएम ने कहा, ” दिल्ली में अस्पताल बनाने वाले सत्येंद्र जैन अस्पताल में है. दिल्ली में स्कूल बनाने वाले मनीष सिसोदिया जेल में है. राज्यसभा में मोदी जी के ख़िलाफ़ उठ के बोलने वाला संजय सिंह अंदर है. अभी अरविंद केजरीवाल को ले गए. मुझे समझ में नहीं आता कि देश में लोकतंत्र है. मुझे तो ये शक है कि अगर इनका बस चले तो ये जन गण मन से पंजाब का नाम निकाल देंगे, इन्हें इतनी नफ़रत है पंजाब से.”

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर सीएम ने कहा कि पार्टी जोश में है और अरविंद केजरीवाल इस संकट से बड़े नेता के रूप में उभरकर बाहर आएंगे.