दुनिया

अरब देश अब सीरिया के साथ सहयोग करने लगे हैंः ईरान के विदेशमंत्री

 

ईरान के विदेशमंत्री कहते हैं कि इस समय कई अरब देश, सीरिया के साथ निकट का सहयतग कर रहे हैं।

विदेशमंत्री का कहना है कि वर्तमान समय में प्रतिरोध में जवाब देने की क्षमता बहुत बेहतर है।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने अलवेफ़ाक़ समाचारपत्र को दिये साक्षात्कार में कहा कि प्रतिरोध पर ध्यान केन्द्रित करना, इस्लामी गणतंत्र ईरान की मूल नीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा और अत्याचारग्रस्तों एवं वंचितों की रक्षा करने जैसे मुद्दों को हमेशा से तेहरान का समर्थन हासिल रहा है। ईरान के विदेशमंत्री के अनुसार राष्ट्रीय हितों की पूर्ति के लिए पूरब और पश्चिम के साथ समन्वय हमेशा की कार्यसूचि में शामिल रहा है। इसी के साथ ईरान की विदेश नीति में प्रतिरोध के मुद्दे को भी दृष्टिगत रखा गया है।

अब्दुल्लाहियान ने सीरिया के परिवर्तनों की ओर संकेत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अरब जगत, सीरिया के साथ विभिन्न स्तरों पर सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस अनुपात में पड़ोसी देश सीरिया के साथ सहयोग कर रहे हैं उसी अनुपात में दमिश्क़ के विदेशी शत्रु, विशेषकर अमरीका, सीरिया की जनता और सरकार पर अधिक से अधिक दबाव बनाने में लगे हुए हैं।

ईरान के विदेशमंत्री ने इसी प्रकार से यूक्रेन के परिवर्तनों की ओर संकेत करते हुए कहा कि तेहरान ने युद्ध के लिए रुस को कोई भी ड्रोन नहीं दिया है। साथ ही उन्होंने फ़िलिस्तीन और लेबनान के प्रतिरोध के संदर्भ मे कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के लिए होने वाले दुष्परिणामों के बावजूद ईरान की ओर से बारंबार एलान किया जाता रहा है कि वह प्रतिरोध के साथ है।