दुनिया

अरब देशों द्वारा इस्राईल के साथ संबंध सामान्य बनाने की प्रक्रिया पर तुरंत विराम लगे : हमास

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोधी आंदोलन हमास ने एक बयान जारी करके अरब देशों द्वारा इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की प्रक्रिया की कड़ी आलोचना करते हुए तुरंत इस प्रक्रिया को राके जाने पर बल दिया है।

ग़ौरतलब है कि फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईल के अत्याचारों की अनदेखी करते हुए और अमरीका के दबाव में चार देशों यूएई, बहरीन, सूडान और मोरक्को ने इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के समझौते कर लिए हैं।

फ़िलिस्तीनियों ने इन चार मुस्लिम देशों द्वारा ज़ायोनी शासन को मान्यता प्रदान करने की कड़ी आलोचना करते हुए इसे पीठ में छुरा घोंपने जैसा बताया था।

हमास का कहना है कि अरब और मुस्लिम देशों को ज़ायोनी शासन के साथ संबंध सामान्य बनाने के बजाए, फ़िलिस्तीनियों के दमन और उनके अधिकारों के हनन को रोकने के लिए इस अवैध शासन पर दबाव डालना चाहिए।

इसी प्रकार, हमास ने अरब संघ की संसद द्वारा नाबलुस की घेराबंदी को समाप्त करने के लिए विश्व समुदाय से हस्तक्षेप करने की अपील की सराहना की है।

ग़ौरतलब है कि पिछले एक हफ़्ते से ज़ायोनी शासन ने अवैध अधिकृत वेस्ट बैंक स्थित नाबलुस शहर की घेराबंदी कर रखी है