दुनिया

अरब डायरी : नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्लाह का ड्रोन हमला, बच गया शैतान : लाईव वीडियो

इसराइल ने कहा- प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के घर पर लेबनान की ओर से हुआ ड्रोन हमला

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि कुछ भी उन्हें रोक नहीं सकता और इसराइल को जब तक जीत नहीं मिल जाती है तब तक वह हमास के ख़िलाफ़ अपनी जंग जारी रखेगा.

सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो में नेतन्याहू ने कहा है, “हमने हमास के नेता याह्या सिनवार को मार दिया है.”

नेतन्याहू कहते हैं, “मैंने कहा कि हम फिर खड़े होने के लिए युद्ध लड़ रहे हैं और हम अंत तक आगे बढ़ते रहेंगे.”

इस बीच इसराइल की सेना ने आगे के अभियानों को देखते हुए दक्षिणी लेबनान के कुछ हिस्सों में लोगों को घरों को खाली करने को कहा है.

इसराइली सेना के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर कहा है, “आप लोग हिज़्बुल्लाह से जुड़ी इमारतों के आस पास रह रहे हैं. जिनके ख़िलाफ़ आने वाले समय में इसराइल की सेना कार्रवाई करेगी.”

इसराइल ने कहा है कि लेबनान की तरफ़ से किए गए ड्रोन हमलों में प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया गया है.

इसराइली सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इस हमले के दौरान प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी पत्नी दोनों ही घर पर मौजूद नहीं थे. साथ ही इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का घर शिज़रिया इलाक़े में है. इससे पहले इसराइली सेना ने कहा था कि शनिवार की सुबह इसराइल की तरफ़ तीन ड्रोन हमले हुए थे.

इनमें से एक ड्रोन ने एक इमारत को निशाना बनाया था, वहीं बाकी दो को इसराइल ने रोक दिया था. एक सोशल मीडिया पोस्ट के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि ड्रोन का निशाना बनी इमारत बिन्यामिन नेतन्याहू के निजी आवास का हिस्सा थी.

इससे पहले इसराइली रक्षा बल (आईडीएफ़) ने जानकारी दी थी कि शुक्रवार देर रात लेबनान से करीब 20 मिसाइलें इज़राइल में घुसी थीं.

आईडीएफ़ का कहना है कि इनमें से कुछ मिसाइलों को रोक दिया गया था, वहीं कुछ मिसाइलें खुले इलाक़ों में गिरी थीं.

वहीं एक टेलीग्राम पोस्ट में हिज़्बुल्लाह ने दावा किया था कि उसने शुक्रवार की रात सफ़ेद, मलकिया और अविविम सहित इसराइल के उत्तरी इलाक़े में कई सारे रॉकेट दागे थे.

इससे पहले ग़ज़ा में फ़लस्तिनीयों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनडब्ल्यूआरए ने कहा था कि शुक्रवार को क़रीब 20 हज़ार लोगों ने जबालिया को छोड़कर चले गए हैं.

यूएनडब्ल्यूआरए के कमिश्नर जनरल फिलिप लाज़ारिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि यहां लोगों ने सबकुछ खो दिया है. उन्हें खाना, पानी, कंबल और बिस्तर सभी बुनियादी से बुनियादी चीजों की ज़रूरत है.

उन्होंने यह भी कहा है कि इलाके़ में बचे हुए अस्पतालों में दवाओं और ईंधन की भारी कमी है.

फिलिप लाज़ारिनी ने कहा है, “यह जंग को ख़त्म करने और राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाने का समय है.”

आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने याह्या सिनवार की मौत के बाद कहा- हमास ज़िंदा था और ज़िंदा ही रहेगा

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने याह्या सिनवार की मौत के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर कई सारे पोस्ट लिए हैं. ख़ामेनेई ने ‘एक्स’ पर लिखा, “हमास ज़िदा था और ज़िदा ही रहेगा.कमांडर याह्या सिनवार अपने शहीद साथियों के साथ शामिल हो गए हैं.”

“याह्या सिनवार जैसे व्यक्ति के लिए जिसने अपनी पूरी ज़िदगी एक क्रूर शत्रु के ख़िलाफ़ लड़ाई की, उसके लिए शहादत से कम कुछ भी स्वीकार नहीं हो सकता था.”

याह्या सिनवार हमास के शीर्ष नेता थे. हालिया इसराइली हमले में उनकी मौत हुई थी.

ईरान के सर्वोच्च नेता ने कहा, “हमेशा की तरह हम फ़लस्तीनी मुजाहिदीनों और योद्धाओं के साथ खड़े हैं. मैं हमारे भाई याह्या सिनवार की शहादत पर उनके परिवार, उनके साथियों और ईश्वर के मार्ग पर जिहाद के लिए समर्पित सभी लोगों को बधाई देता हूं, और इस क्षति के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

ख़ामेनेई ने कहा कि याह्या सिनवार की मौत रेज़िस्टेंस फ़्रंट के लिए दुखद है. लेकिन शेख़ अहमद यासीन, फ़ातही शक़ाक़ी, रंतिसी, और इस्माइल हनिया के बाद भी ये मोर्चा रुका नहीं है और याह्या सिनवार की मौत के बाद भी यह आगे बढ़ेगा.

Mario Nawfal

@MarioNawfal
🚨 UNCONFIRMED: FOOTAGE OF HEZBOLLAH DRONE FROM ATTEMPTED ASSASSINATION OF NETANYAHU

Hezbollah launched drones targeting Netanyahu’s home, with one breaching Israel’s defense to hit a nearby building.

Despite the US deploying an additional $1 billion THAAD system and 100 troops to Israel to bolster air defenses, it took an IDF helicopter to shoot down two drones.

Israel has retaliated with heavy airstrikes on Beirut, escalating tensions further.

Netanyahu: “NOTHING WILL DETER ME.”

Sources: Times of Israel, BBC[[

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING: New footage from Akka emerges of the drone that made direct impact on Netanyahu’s home in “Caesarea” earlier today, evading all detection.

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
Hezbollah:

“In support of our Palestinian people and their resistance, and in defense of Lebanon and its people… our fighters targeted the Kiryat Shmona settlement this morning with a rocket salvo.”

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING Netanyahu home reportedly bombed by a drone.

Israeli media reports that this morning Hezbollah’s drone targeted the Netanyahu’s personal villa in Caesarea.

The media also says Netanyahu was ‘possibly present at his house’ when it was struck by the drone

Netanyahu’s office has refused to comment on the whereabouts of the Prime Minister during the direct strike on his private residence in Caesarea

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
Israeli Media: “There is rumours that Netanyahu was possibly present at his house when it was struck by the drone.”

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING: This is the moment when Netanyahu’s home was reportedly STRUCK by a DRONE

Abdul Qadir
@MrIndiA_786
NETANYAHU FEELS THE HEAT OF RESISTANCE: HIS EGO BURNT ALIVE⚔️🔥

A drone by #Hezbollah made its way to #Netanyahu’s personal residence in Caesarea & bombed near his house.

𝐍𝐞𝐭𝐚𝐧𝐲𝐚𝐡𝐮’s 𝐌𝐨𝐬𝐬𝐚𝐝 was playing the fool & Defense Systems were sleeping.😴

Power to the People  🌐
@7pttp8
⚡The drone launched by Hezbollah and targeted #Netanyahu’s house was used for the first time in this war and traveled 70 kilometers before falling.
And a very large media blackout by the occupation.We hope that Netanyahu was present in his house at the moment of the targeting.

ग़ज़ा में हुए हमले में कथित तौर पर कम से कम 11 लोगों की हुई मौत

फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा के मुताबिक़ मध्य ग़ज़ा में स्थित अल-मगाज़ी शरणार्थी शिविर में एक घर पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है.

समाचार एजेंसी ने चिकित्सकों के हवाले से बताया है कि मारे गए लोगों के अलावा कुछ लोग घायल हुए हैं और कुछ लोग अभी भी मलबे के अंदर फंसे हुए हैं.

इस बीच लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जौनीह के पास एक कार पर हुए इसराइली हमले में दो लोगों की मौत हुई है.

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएनए ने कहा है कि धमाके की ख़बर मिलने के बाद आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर भेजा गया है.

समाचार एजेंसी ने कहा है कि हाईवे के पास कार से तीन मिसाइलों से हमला किया गया है.

हिज़्बुल्लाह ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.