नई दिल्ली: दुनियाभर में छोटा अमेरिका माना जाने वाला संयुक्त अरब अमीरात ने केरल बाढ़ प्रभावितों की मदद करने का ऐलान किया है । दुबई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन ज़ैद अल नह्यान ने भारतीय राज्य केरल राज्य में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय आपातकालीन समिति के गठन का निर्देश दिया है।
खलीज टाइम्स के मुताबिक, शेख खलीफा के निर्देशों के अनुसार, समिति की अध्यक्षता अमीरात रेड क्रिसेंट (ईआरसी) की होगी, और संयुक्त अरब अमीरात के मानवीय संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।
President of #UAE Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan orders formation of emergency committee to provide aid to #Kerala pic.twitter.com/jcT1oKrmFX
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 17, 2018
वहीं यूएई के वाइस प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने ट्वीट कर कहा है कि केरल के लोग हमारी सफलता में सहभागी रहे हैं और हैं। ऐसे में उनके प्रति हमारी विशेष जिम्मेदारी बनती है।
The people of Kerala have always been and are still part of our success story in the UAE. We have a special responsibility to help and support those affected, especially during this holy and blessed days pic.twitter.com/ZGom5A6WRy
— HH Sheikh Mohammed (@HHShkMohd) August 17, 2018
इस समय बाढ़ प्रभावित लोगों कि मदद करना हमारा फर्ज है। शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा है कि हमें भारत में अपने भाईयों की मदद से पीछे नहीं हटना चाहिए। हमने एक कमेटी का गठन कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस समय बढ़-चढ़कर केरल के लोगों की मदद करें।
UAE and the Indian community will unite to offer relief to those affected. We have formed a committee to start immediately. We urge everyone to contribute generously towards this initiative. pic.twitter.com/7a4bHadWqa
— HH Sheikh Mohammed (@HHShkMohd) August 17, 2018
आपको बता दें कि, बाढ़ से केरल के कई इलाकों में हाहाकार है। कई दशकों बाद आई इस बाढ़ की विभीषिका ने अपना विकराल रूप दिखाया है, जिसमें अब तक 324 लोगों की मौत हो गई है।
A big thanks to @hhshkmohd for his gracious offer to support people of Kerala during this difficult time. His concern reflects the special ties between governments and people of India and UAE.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ से तबाह केरल के लिए 500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। हर तरफ सिफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है।