देश

अरब अमीरात ने केरल में एमरजेंसी रिलीफ पहुँचाने का किया ऐलान -कहा “हमारी तरक़्क़ी में केरल का बड़ा योगदान है”

नई दिल्ली: दुनियाभर में छोटा अमेरिका माना जाने वाला संयुक्त अरब अमीरात ने केरल बाढ़ प्रभावितों की मदद करने का ऐलान किया है । दुबई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन ज़ैद अल नह्यान ने भारतीय राज्य केरल राज्य में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय आपातकालीन समिति के गठन का निर्देश दिया है।

खलीज टाइम्स के मुताबिक, शेख खलीफा के निर्देशों के अनुसार, समिति की अध्यक्षता अमीरात रेड क्रिसेंट (ईआरसी) की होगी, और संयुक्त अरब अमीरात के मानवीय संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।

वहीं यूएई के वाइस प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने ट्वीट कर कहा है कि केरल के लोग हमारी सफलता में सहभागी रहे हैं और हैं। ऐसे में उनके प्रति हमारी विशेष जिम्मेदारी बनती है।

इस समय बाढ़ प्रभावित लोगों कि मदद करना हमारा फर्ज है। शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा है कि हमें भारत में अपने भाईयों की मदद से पीछे नहीं हटना चाहिए। हमने एक कमेटी का गठन कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस समय बढ़-चढ़कर केरल के लोगों की मदद करें।

आपको बता दें कि, बाढ़ से केरल के कई इलाकों में हाहाकार है। कई दशकों बाद आई इस बाढ़ की विभीषिका ने अपना विकराल रूप दिखाया है, जिसमें अब तक 324 लोगों की मौत हो गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ से तबाह केरल के लिए 500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। हर तरफ सिफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है।